पटना़: पटना जिला पर्षद में ठप पड़े विकास के काम अब फिर से शुरू होनेवाले हैं. इसके तहत सबसे पहले जिला पर्षद की खाली पड़ी जमीन पर डबल स्टोरी बिल्डिंग बनायी जायेगी. वहीं, राजधानी में मीठापुर सब्जीमंडी के पास खाली पड़ी लगभग एक एकड़ जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इस क्रम में सबसे पहले शुरुआत होगी बाढ़ और मसौढ़ी में खाली जमीन के सदुपयोग से. इन दोनों जगहों पर डाकबंगला परिसर में खाली पड़ी जमीन पर दो मंजिले भवन बनाये जायेंगे.
जिला पर्षद के सीइओ सह डीडीसी अमरेंद्र कुमार ने यह फैसला लिया है. जिला पर्षद में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद इस पर औपचारिक मुहर लगी. उन्होंने इस संबंध में जिला अभियंता को नक्शा बनाने का निर्देश दिया. इसके मुताबिक जहां ग्राउंड फ्लोर पर दुकान होगी, वहीं पहले तल्ले पर कार्यालय बनेगा. साथ ही यह भी फैसला किया गया कि मीठापुर में भी खाली पड़ी जमीन पर अतिक्रमण है जिसे खाली करा कर यहां भी भवन बनाये जायेंगे. इसके लिए पहले जिला पर्षद की जमीन पर से अतिक्रमण हटेगा.
जिला पर्षद की अतिक्रमित जमीन की दोबारा मापी होगी. इस बार अंचलाधिकारी अपनी निगरानी में मापी करायेंगे. जिला पर्षद अध्यक्ष अंजू देवी ने बख्तियारपुर के डाकबंगला, बिक्रम, फतुहा, दनियावां और मीठापुर के जमीन को लेकर सीओ को यह आदेश जारी किया है.
अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में पहले भी मापी का निर्देश दिया गया था. बख्तियारपुर डाकबंगला को छोड़ कर कहीं भी मापी नहीं करायी गयी थी. इसको गंभीरता से लेते हुए सभी सीओ को जिला पर्षद के सीइओ की ओर से यह आदेश दिया गया है कि उनकी लापरवाही के कारण अभी तक कोई पहल नहीं हुई है, यह बेहद गंभीर बात है. वहीं, जिला पर्षद के परिसंपत्तियों की जानकारी भी अभी तक सभी अंचलाधिकारियों ने नहीं दी है.