20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर िबहार में िवकराल रूप ले रही बाढ़, भूतही बलान खतरे के पार

मधुबनी : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न भागों में दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से कोसी, कमला, भूतही बलान सहित विभिन्न नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. भूतही बलान नदी जहां खतरे के निशान से करीब पांच फुट ऊपर बह रहा है. वहीं मधेपुर, झंझारपुर में […]

मधुबनी : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न भागों में दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से कोसी, कमला, भूतही बलान सहित विभिन्न नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. भूतही बलान नदी जहां खतरे के निशान से करीब पांच फुट ऊपर बह रहा है. वहीं मधेपुर, झंझारपुर में कोसी व कमला नदी भी उफना गयी है. जयनगर में भी कमला नदी खतरे के निशान से करीब 15 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. इसी प्रकार

उत्तर िबहार में
बाढ़ के पानी से बेनीपट्टी में अधवारा समूह की नदियों के जल स्तर में भी बढ़ाेतरी हो रही है. पानी का दबाव कमजोर बिंदुओं पर बनने लगा है. वहीं मधवापुर – बेनीपट्टी पथ में दुर्गा स्थान के समीप बने
भूतही बलान खतरे
डायवर्सन करीब 10 फुट में टूट गया है, जिससे इस पथ पर लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गयी है. इधर, मधेपुर में कोसी व कमला नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बाढ़ का पानी कर्इ नये इलाकों में घुस गया है. गढगांव, द्वालख, मैनाही, बकुआ, जानकीनगर, महपतिया सहित करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें