निर्देश. थाना में ही करें जमीन विवाद का निबटारा: एसडीओ
Advertisement
प्रत्येक शनिवार को थाना में लगायें जनता दरबार
निर्देश. थाना में ही करें जमीन विवाद का निबटारा: एसडीओ सूर्यगढ़ा : शनिवार को आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में एसडीओ डॉ शैलजा शर्मा, एवं एसडीपीओ पंकज कुमार ने प्रखंड के सभी थानाध्यक्षों एवं सीओ के साथ बैठक की़ बैठक में दोनों पदाधिकारियों ने थानाध्यक्षों को सीओ की उपस्थिति में प्रत्येक सप्ताह शनिवार को थाना परिसर में […]
सूर्यगढ़ा : शनिवार को आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में एसडीओ डॉ शैलजा शर्मा, एवं एसडीपीओ पंकज कुमार ने प्रखंड के सभी थानाध्यक्षों एवं सीओ के साथ बैठक की़ बैठक में दोनों पदाधिकारियों ने थानाध्यक्षों को सीओ की उपस्थिति में प्रत्येक सप्ताह शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित कर प्राथमिकता के आधार पर जमीन विवाद का निबटारा करने का निर्देश दिया़ राज्य सरकार के उक्त निर्देश को कारगर ढंग से लागू करने पर बल दिया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार एवं माणिकपुर ओपीध्यक्ष दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सूर्यगढ़ा थाना एवं माणिकपुर ओपी में,
दूसरे शनिवार को मेदनीचौकी थाना में, तीसरे शनिवार को पीरीबाजार थाना में थानाध्यक्षों द्वारा सीओ की उपस्थिति में जनता दरबार लगाकर जमीन विवाद का निबटारा प्रमुखता से किया जायेगा़ उन्होंने बताया कि उक्त निर्देश का हरहाल में कारगर तरीके से पालन किया जाना है. स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए खासकर नक्सल प्रभावित इलाके में गतिविधि को तेज करने का निर्देश दिया गया़ नक्सलियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह का बहिष्कार या सार्वजनिक स्थलों पर काला झंडा लगाने जैसी घटनाओं को रोकने व सतर्कता बरतने को कहा गया, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रह सके. मौके पर सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, कजरा थानाध्यक्ष सुजीत वारसी, पीरीबाजार थानाध्यक्ष रविकांत, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष व माणिकपुर ओपीध्यक्ष आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement