मधेपुरा : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2017-18 के लिए द्वितीय चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. इसके तहत योग्य लाभुकों को स्वरोजगार के लिए उद्योग लगाने के लिए ऋण व सब्सिडी की राशि दी जायेगी, ताकि जिले का औद्योगिक विकास हो सके. जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2017-18 अंतर्गत जिला को आवंटित भौतिक लक्ष्य 75 व वित्तीय लक्ष्य 149.00 लाख के विरुद्ध 149 आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त हुये थे.
समाहरणालय सभाकक्ष में 10 सितंबर 2017 को डीएम सह अध्यक्ष पीएमइजीपी मधेपुरा की अध्यक्षता में योग्य लाभुकों के चयन के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक होगी. बैठक में 84 लाभुकों का चयन किया गया जायेगा. जिसकी अनुशंसित राशि 443.60 लाख व सब्सिडी की राशि 147.70 लाख है. उक्त चयनित लाभुकों में अनुसूचित जाति, जनजाति के लाभुकों की संख्या 10 व अनुशंसित राशि 39.00 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभुकों की संख्या 57 व अनुशंसित राशि 301.50 लाख, सामान्य कोटि के लाभुकों की संख्या 11 व अनुशंसित राशि 67.10 लाख तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 06 लाभुक व अनुशंसित राशि 36.00 लाख है. उक्त चयनित लाभुकों में महिलाओं की कुल संख्या 17 व कुल अनुशंसित राशि 76.00 लाख है.