रोष. हॉस्टल को बना दिया गोदाम, छात्रों में आक्रोश
Advertisement
सफाई की मांग पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
रोष. हॉस्टल को बना दिया गोदाम, छात्रों में आक्रोश मिल्लत कॉलेज के छात्रावास को गोदाम के रूप में उपयोग किया जा रहा है. जिस कमरे में छात्रों को रहना था वहां मवेशी का चारा रखा जाता है. वहीं छात्रावास में साफ-सफाई का भी घोर अभाव है. इसके विरोध में शनिवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया. […]
मिल्लत कॉलेज के छात्रावास को गोदाम के रूप में उपयोग किया जा रहा है. जिस कमरे में छात्रों को रहना था वहां मवेशी का चारा रखा जाता है. वहीं छात्रावास में साफ-सफाई का भी घोर अभाव है. इसके विरोध में शनिवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया.
हनवारा : मिल्लत कॉलेज परसा के छात्रों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं हो रही है. कॉलेज के अल्पसंख्यक हॉस्टल में ना तो साफ-सफाई है ना ही अन्य व्यवस्था. इसको लेकर शनिवार को छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. छात्र संघ अध्यक्ष मो अफरोज अंसारी व उपाध्यक्ष मांगन यादव के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है. छात्रों ने बताया कि पांच साल पहले हॉस्टल बन कर तैयार हो गया है. हॉस्टल में दबंगों द्वारा मवेशी का चारा रखा जा रहा है. अगर जल्द ही हॉस्टल छात्रों के हवाले नहीं किया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान ऋतु कुमारी, किरण कुमारी, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, धीरज कुमार आदि छात्र उपस्थित थे.
हॉस्टल में अवैध कब्जा, कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी
चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी
प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
मिल्लत कॉलेज परसा के प्राचार्य को छात्रों की ओर से अध्यक्ष श्री अंसारी, उपाध्यक्ष श्री यादव की अगुआई में एक ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में अवैध कब्जा को हटाने, हॉस्टल की साफ-सफाई कराने, छात्र-छात्राओं को हॉस्टल में उचित व्यवस्था देने, शौचालय को दुरुस्त करने बिजली वायरिंग आदि सुविधा की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement