घटना शुक्रवार रात कुदाहातु गांव की
Advertisement
पिता को चाकू घोंप बेटा जा बैठा पेड़ पर, छह घंटे तक छंकाता रहा
घटना शुक्रवार रात कुदाहातु गांव की चाकू घोंपने से टेटे लोहार की बाहर आ गयी अंतड़ियां अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चाईबासा रेफर चक्रधरपुर : टोकलो थाना क्षेत्र के कुदाहातु गांव में बेटे ने पिता को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. गंभीर हालत में पिता टेटे लोहार को […]
चाकू घोंपने से टेटे लोहार की बाहर आ गयी अंतड़ियां
अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चाईबासा रेफर
चक्रधरपुर : टोकलो थाना क्षेत्र के कुदाहातु गांव में बेटे ने पिता को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. गंभीर हालत में पिता टेटे लोहार को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करा कर चाईबासा रेफर कर दिया गया. घटना शुक्रवार रात की है. इधर आरोपी पुलिस की डर से एक ऊंचे पेड़ पर जा बैठा. करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद उसे पेड़ से उतारा जा सका. थाना प्रभारी आरएन सिंह ने बताया कि आरोपी बुधन मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
टोकलो की घटना: झगड़े में बेटा ने पिता को मारा चाकू, रेफर
छह घंटे तक पुलिस व ग्रामीण करते रहे मशक्कत
मामले पर टोकलो थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह करीब दस बजे आरोपी बुधन को पकड़ने जब पुलिस गांव गयी, तो वह डर से गांव के एक बड़े कुसुम पेड़ पर चढ़ कर बैठ गया है. उसे पेड़ से उतारने के लिए पुलिस व ग्रामीण हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. करीब छह घंटे तक वह पुलिस को छंकाता रहा. दोपहर करीब दो बजे मशक्कत कर बुधन को पेड़ से उतारा जा सका.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक टेटे लोहार का बेटा बुधन लोहार शुक्रवार की रात अपने बच्चों को घर में सोने नहीं दे रहा था. वह अपने छोटे बच्चों से पैसों की मांग कर रहा था. इस पर पिता टेटे ने रात करीब दस बजे बेटा बुधन को अपने बच्चों को घर में सोने देने के लिए समझाने लगा. इसी बात पर बुधन ने पिता टेटे से झगड़ा करने लगा. इस बीच आवेश में आकर बुधन ने पिता टेटे लोहार की पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी आंत बाहर निकल आयीं, जिसे कपड़ों से बांध कर रखा गया था. चाकू लगने से पिता टेटे चिल्लाने लगे. पिता की चीख-पुकार टेटे लोहार के अन्य दो बेटे व आसपास के लोग जग गये. इस बीच बुधन लोहार घर से भाग गया. दोनों बेटों ने टोकलो थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने टेटे को अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर चाईबासा रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement