15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों के प्रयास के बावजूद नहीं टूटा अनशन

करपी : बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में तीन दिनों से अनशन पर बैठे अनशनकारियों को समझाने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार एसडीओ रोहित कुमार कनीय अभियंता सनातन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी अनशन स्थल पर पहुंचे. पदाधिकारियों के समझाने के बावजूद अनशनकारी अनशन समाप्त करने को तैयार […]

करपी : बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में तीन दिनों से अनशन पर बैठे अनशनकारियों को समझाने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार एसडीओ रोहित कुमार कनीय अभियंता सनातन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी अनशन स्थल पर पहुंचे. पदाधिकारियों के समझाने के बावजूद अनशनकारी अनशन समाप्त करने को तैयार नहीं हुए तो कार्यपालक अभियंता ने लिखित आश्वासन दिया कि करपी के जर्जर पोल एवं तार को दुरुस्त किया जायेगा.

साथ ही साथ एलटी एवं 11000 बिजली के तार को अलग किया जायेगा. यह सारा काम रविवार से ही शुरू किया जायेगा. बिजली की अन्य आवश्यकतानुसार सामग्री रविवार से ही करपी को उपलब्ध करा दी जायेगी तथा 11000 बिजली तार के नीचे जाली लगाने का कार्य किया जायेगा. इसके लिए उन्होंने अनशनकारियों से 20 दिनों का समय मांगा. कार्यपालक अभियंता ने लिखित आश्वासन दिया कि बिजली बिल के सुधार के लिए 16 से 18 अगस्त तक करपी प्रखंड कार्यालय में शिविर लगाया जायेगा. इस शिविर में बिजली बिल से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. इसके साथ-साथ करपी सहदेव यादव कॉलेज से लेकर करपी टेलीफोन एक्सचेंज के पास एक एबी स्विच लगायी जायेगी, जिससे कि इसके आगे 11000 लाइन में फॉल्ट आने पर यहीं से बिजली काट कर बिजली की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाये, जिससे कि करपी को अनवरत बिजली मिलती रहे.

उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व बिजली की चपेट में आकर मृत व्यक्ति के परिजनों को अंत परीक्षण की रिपोर्ट प्राप्त होते ही अविलंब उसे सहायता राशि उपलब्ध करवा दी जायेगी. अनशन स्थल पर बड़ी संख्या में अनशनकारियों के समर्थन में ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित थीं. कार्यपालक अभियंता के लिखित आश्वासन दिये जाने के बावजूद अनशनकारियों ने यह कहते हुए अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया कि जब रविवार से बिजली की सामग्री करपी के लिए गिरनी शुरू हो जायेगी तब रविवार को ही अनशन तोड़ा जायेगा. अनशनकारियों के हट को देखते हुए सभी पदाधिकारी वापस फिर जिला मुख्यालय लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें