15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहे डॉक्टर कफील ने कहा- ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुई मौत

गोरखपुर : अपने दोस्तों की मदद से इलाजरत बच्चों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर जुटाकर सुर्खियां बटोरने वाले डॉक्टर कफील की कहानी में महज आठ घंटे के अंदर ही नया मोड़ सामने आ गया. डॉक्टर कफील का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. मीडिया से पूछे गये सवाल के जवाब में डॉक्टर कफील कहते […]

गोरखपुर : अपने दोस्तों की मदद से इलाजरत बच्चों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर जुटाकर सुर्खियां बटोरने वाले डॉक्टर कफील की कहानी में महज आठ घंटे के अंदर ही नया मोड़ सामने आ गया. डॉक्टर कफील का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. मीडिया से पूछे गये सवाल के जवाब में डॉक्टर कफील कहते नजर आ रहे हैं कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है बल्कि उनकी मौत की वजह इंसेफलाइटिस बीमारी है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगर बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई तो फिर वह रात भर ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए इधर -से- उधर क्यों भटकते रहे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमें 20 हजार तक का खर्च करने का अधिकार रहता है, जिसे बाद में लौटा दिया जाता है.

https://www.youtube.com/watch?v=mHWf5tnpwCU

डॉक्टर कफील सरकार की लाइन लेते नजर आये और ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौत को मानने से इंकार कर दिया. भारत के सरकारी तंत्र के जिस बात को लेकर आलोचना होती है. सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि डॉक्टर कफील सरकार का बचाव करते नजर आये. संभव हो उनका बयान उसी बीमार सरकारी तंत्र का हिस्सा है, जिसके तहत आज यूपी के मंत्री बयान देते नजर आये कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें