Advertisement
हजारों के सामान उठा ले गये
गुमला : सीएचसी रायडीह की कर्मी रिझैन देवी के लक्ष्मण नगर स्थित घर में गुरुवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने सेंधमारी कर करीब 40 हजार रुपये का सामान उठा ले गये. इनमें सोने का एक चेन, कान का टॉप, नाक का तीन फूल व पायल सहित 10 हजार नकद शामिल है. रिझैन देवी […]
गुमला : सीएचसी रायडीह की कर्मी रिझैन देवी के लक्ष्मण नगर स्थित घर में गुरुवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने सेंधमारी कर करीब 40 हजार रुपये का सामान उठा ले गये. इनमें सोने का एक चेन, कान का टॉप, नाक का तीन फूल व पायल सहित 10 हजार नकद शामिल है. रिझैन देवी से इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बैटरी चोरी का प्रयास
सिसई. गुरुवार की रात चोरों ने पिलखी मोड़ निवासी श्याम सुंदर महतो के हाइवा वाहन की बैटरी चोरी का प्रयास किया. चालक की तत्परता के कारण चोर बैटरी चोरी करने में असफल रहे. चोरों को पिकअप वाहन (जेएच 01 सीएच-4071) छोड़ कर भागना पड़ा. थानेदार अजय ठाकुर ने बताया कि दो चोर थे, जिसे बेड़ो पुलिस ने पकड़ लिया है. पिकअप वाहन बेड़ो से चोरी गयी थी, जिसमें सवार होकर चाेर सिसई चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement