22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाहाबाद : गंगा ग्राम सम्मेलन में गोरखपुर में हुए बच्चों की मौत पर क्या कहा योगी ने, देखें वीडियो

इलाहाबाद : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने इलाहाबाद में गंगा ग्राम सम्मेलन की शुरुआत करने के मौके पर गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत को लेकर कहा कि यह समस्या गोरखपुर में वर्ष 1978 से ही है. वर्ष 1978 से पूर्वी उत्तर प्रदेश के मासूम अगर काल के गाल में समा रहे हैं, तो कहीं-न-कहीं गंदगी […]

इलाहाबाद : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने इलाहाबाद में गंगा ग्राम सम्मेलन की शुरुआत करने के मौके पर गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत को लेकर कहा कि यह समस्या गोरखपुर में वर्ष 1978 से ही है. वर्ष 1978 से पूर्वी उत्तर प्रदेश के मासूम अगर काल के गाल में समा रहे हैं, तो कहीं-न-कहीं गंदगी है, खुले में शौच है. स्वच्छता को लेकर आमजन में जो जागरूकता होनी चाहिए, उसका आमजन में आभाव है. जिस देश का बचपन असमय काल-कवलित हो जाये, उस देश का भविष्य क्या होगा ? यह एक चैलेंज है. इसका समाधान भी निकला है. सरकारें समस्या नहीं हो सकतीं. अगर सरकार समस्या है, तो उसे रहने का अधिकार नहीं. सरकार समाधान लेकर आती है.

इससे पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी शनिवार को इलाहाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने गंगा ग्राम सम्मेलन की शुरुआत की. इस मौके पर गंगा के किनारे बसे करीब सवा सौ गांवों को ओडीएफ घोषित किया गया. इस मौके पर 30 स्वच्छता रथों को रवाना किया जायेगा, जो प्रदेश के करीब 1800 गांवों में स्वच्छता जागरूकता फैलाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिएफ में बेहतर कार्य करनेवाले सम्मानित भी किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें