बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान की जिंदगी में एक नयी खुशी आई है. एक बेटी के पिता फरदीन खान अब एक बेटे के पिता बन गये हैं. इस खुशी को फरदीन और उनकी पत्नी नताशा ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया है, साथ ही उन्होंने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है. उन्होंने अपने बेटे का नाम एजारियुस रखा है. फरदीन के बेटे का जन्म 11 अगस्त यानी शुक्रवार को हुआ है. नताश से पहले फरदीन और नताशा की एक तीन साल की बेटी डियानी इसाबेला खान भी हैं. फैंस अब उनके बेटे की पहली तसवीर देखने को उत्सुक हैं.
We are overjoyed to announce the birth of our son Azarius Fardeen Khan who was born on the 11th of August 2017.
— Fardeen Feroz Khan (@FardeenFKhan) August 12, 2017
‘हे बेबी’, ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों के अभिनेता अपनी जिंदगी में आई इस नन्ही खुशी से बेहद खुश हैं. फरदीन जानेमाने अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं. उन्होंने साल 2005 में अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा से शादी की थी. फरदीन पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं और वे आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में नजर आये थे.
सेंसर बोर्ड के नये अध्यक्ष बने प्रसून जोशी, जानें उनके बारे में ये 7 दिलचस्प बातें…
उन्होंने साल 1998 में फिल्म ‘प्रेम अगन’ से बॉलीवुड में इंट्री की थी. उन्हें असली पहचान साल 2000 में आई फिल्म ‘जंगल’ से मिली. राम गोपाल वर्मा की इस थ्रिलर फिल्म में फरदीन खान संग उर्मिला मतोंडकर नजर आई थी. इसके अलावा वे फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘ओम जय जगदीश’, ‘हे बेबी’, ‘नो एंट्री’ और ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.