रामगढ़ : प्रखंडस्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में शुक्रवार को गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, कबड्डी का आयोजन किया गया. अनुमंडल सह जिला खेल पदाधिकारी अनंत कुमार के निर्देश पर 14 वर्ष वर्ग के बालक-बालिका व 17 आयु वर्ग के बालक- बालिका के बीच कबड्डी प्रतियोगिता हुई. 14 वर्ष वर्ग की बालिका कबड्डी मैच में गांधी स्मारक उवि रामगढ़ ने कोयरी टोला उवि को 15-8 से पराजित किया.
बालिका 17 वर्ष वर्ग के कबड्डी मैच में सीधा प्रवेश किया. बालक 17 वर्ष के कोयरी टोला उवि ने गांधी स्मारक उवि को 15-8 से पराजित किया. मैच को सफल बनाने में मनोहर बाग डे, भोलानाथ महली, गोपाल राम, लक्ष्मण सिंह, सुरेश, ओमप्रकाश सिंह, श्याम किशोर, वरदानी, जर्नादन, जतरू, सुरेश ने मुख्य भूमिका निभायी. मनोहर बागे ने बताया कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बाजारटांड़ के जिला मैदान में 16-17 अगस्त को खेला जायेगा.