13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिंतामणि राय का जीवन अनुकरणीय : अरूप राय

कोलकाता. दिवंगत चिंतामणि राय की स्मृति में शुक्रवार को 205 ओल्ड चीना बाजार के समक्ष रक्तदान शिविर व जनसभा का आयोजन किया गया था. इस मौके पर मंत्री अरूप राय, विधायक तापस राय, विधायक स्मिता बक्सी, पूर्व विधायक संजय बक्सी, पार्षद संदीपन साहा, मौसमी दे, तरूण साहा, सत्येंद्रनाथ दे, सोहनी मुखर्जी, संजय उपाध्याय, पार्षद कैलाश […]

कोलकाता. दिवंगत चिंतामणि राय की स्मृति में शुक्रवार को 205 ओल्ड चीना बाजार के समक्ष रक्तदान शिविर व जनसभा का आयोजन किया गया था.
इस मौके पर मंत्री अरूप राय, विधायक तापस राय, विधायक स्मिता बक्सी, पूर्व विधायक संजय बक्सी, पार्षद संदीपन साहा, मौसमी दे, तरूण साहा, सत्येंद्रनाथ दे, सोहनी मुखर्जी, संजय उपाध्याय, पार्षद कैलाश मिश्रा, तृणमूल नेता हरेश मिश्रा, विमल सिंह शेखावत, वेद प्रकाश जोशी, विमल सिंह, श्याम नारायण सिंह, जन्मजेय पांडेय, उमाशंकर प्रसाद, अमर पांडेय, समाजसेवी अशोक मित्तल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
सहयोगी रवि मंडल, विनोद ओझा, पप्पू दूबे, अरविंद सिंह, मनीष शर्मा, परमेश्वर साव, सोनू प्रसाद व प्रिंस झा का योगदान अहम रहा. मंत्री अरूप राय ने कहा कि चिंतामणि राय व्यक्तित्व के धनी व ईमानदारी व्यक्ति थे.
उनका जीवन अनुकरणीय है. स्व. चिंतामणि राय के सुपुत्र राजीव राय ने बताया कि 251 लोगों ने रक्तदान किया. 51 जरूरतमंत महिलाओं को सिलाई मशीन, पांच दिव्यांगों को हैंडीकैप साइकिल, पांच लोगों को वैशाखी तथा 800 लोगों में वस्त्र वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें