बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय के क्षतिग्रस्त डुमरी पुल के समीप एसडीपीओ का वाहन नाव पर चढ़ाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. नाविकों एवं वाहन चालक की सर्तकता से हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक गोगरी एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा शुक्रवार को बेलदौर कांडों का पर्यवेक्षण करने जा रहे थे.
सोनवर्षा घाट की ओर नदी के जल स्तर में वृद्धि की वजह से घाट एवं बाट की समस्या उत्पन्न हो गयी. घाट पर नाव तक वाहनों के आवाजाही के लिए एप्रोच पथ की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी है. घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि वाहन को नाव पर चढ़ाने के क्रम में स्थिति प्रतिकूल हो गयी थी, लेकिन अनुभवी नाविकों एवं चालक के द्वारा सूझबूझ से वाहन को सुरक्षित नाव पर चढ़ा दिया गया.