11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी नियोजित शिक्षक पर मामला दर्ज करने का आदेश

धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मुसहरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में फर्जी तरीके से शिक्षक के नियोजन का मामला प्रकाश में आया है़ जिस पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो कैंप मुंगेर के पुलिस अवर निरीक्षक रहमत अली द्वारा धरहरा थाना को संबंधित फर्जी शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा है़ बताया […]

धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मुसहरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में फर्जी तरीके से शिक्षक के नियोजन का मामला प्रकाश में आया है़ जिस पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो कैंप मुंगेर के पुलिस अवर निरीक्षक रहमत अली द्वारा धरहरा थाना को संबंधित फर्जी शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा है़ बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर मुसहरी में पदस्थापित नियोजित शिक्षक रामचंद्र प्रसाद द्वारा नियोजन के दौरान प्रस्तुत शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र जांचोपरांत पूरी तरह से फर्जी पाया गया़

जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के आदेश पर ब्यूरो कैम्प मुंगेर के पुलिस अवर निरीक्षक रहमत अली द्वारा जांचोपरांत शिक्षक रामचंद्र प्रसाद का नियोजन पूरी तरह से फर्जी पाया गया़ जिसके बाद अवर निरीक्षक ने संबंधित फर्जी शिक्षक पर नियोजन में सदोष लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से छल पूर्वक कूट रचित प्रमाणपत्र समर्पित कर धोखाधड़ी का कार्य करने का आरोप लगाते हुए धरहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है़ वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण प्रकाश ने बताया कि संबंधित शिक्षक के विरुद्ध सेवा समाप्त करने की कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें