23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के कारण मैदान हुआ कीचड़मय

लखीसराय : बारिश के मौसम में ही इस वर्ष केआरके मैदान मे मिट्टी डाला गया है. नतीजतन एक दो अच्छी हुई बारिश से ही पूरा मैदान कीचड़ में तब्दील है. आर लाल कॉलेज का मैदान शहर के मध्य में रहने व लंबाई चौड़ाई को लेकर उपर्युक्त नहीं समझा जाता है. वैसे ही इन दिनों प्रशासनिक […]

लखीसराय : बारिश के मौसम में ही इस वर्ष केआरके मैदान मे मिट्टी डाला गया है. नतीजतन एक दो अच्छी हुई बारिश से ही पूरा मैदान कीचड़ में तब्दील है. आर लाल कॉलेज का मैदान शहर के मध्य में रहने व लंबाई चौड़ाई को लेकर उपर्युक्त नहीं समझा जाता है. वैसे ही इन दिनों प्रशासनिक गतिविधियों का संचालन गांधी मैदान से ही किया जा रहा है.

जहां जलजमाव व लंबे-लंबे घास उग आने से परेड अभ्यास कार्यक्रम में परेशानी हो रही है. गांधी मैदान में नौ अगस्त से स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले परेड, सलामी, मार्च पास्ट आदि की तैयारी कुव्यवस्था के बीच जारी है. जिसमें बिहार पुलिस, होमगार्ड, बीएमपी के जवानों के अतिरिक्त स्काउट एंड गाइड से जुड़े बच्चे अभ्यास सत्र में भाग ले रहे हैं. इस संबंध में अभ्यास सत्र की कमान थामे सार्जेंट मेजर श्याम सुंदर कश्यप ने बताया कि सुबह 7:30 बजे से दो घंटे का अभ्यास कराया जा रहा है. गांधी मैदान मे जलजमाव को लेकर थोड़ी परेशानी तो हो रही है लेकिन सूखी जगह देख कर अभ्यास कराया जा रहा है. गीले जगह पर बालू का छिड़काव भी किया गया है. ऐसे में कलेक्ट्रेट के समीप स्थित गांधी मैदान में ही 15 अगस्त को झंडोत्तोलन का मुख्य समारोह होना तय हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें