साहिबगंज : झारखंड विधानसभा में शुक्रवार को चाईं जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने को लेकर विधायक अनंत ओझा ने मामला उठाया. हालांकि सरकार की ओर से लिखित उत्तर में बताया गया कि उन्हें ओबीसी की सुविधा मिल रही है. जिसमें विधायक अनंत ओझा ने कई साक्ष्यों व तथ्यों से सदन में चाईं जाति व निषाद वंशीय समाज के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक स्थिति के बारे में अवगत कराया.ऐतिहासिक तथ्यों के माध्यम से गंगा किनारे रहने वाले समाज की जानकारी सदन को दी.
तत्पश्चात विधानसभा में सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने विधायक अनंत ओझा के प्रश्न के उत्तर में कहा कि किसी समाज के आर्थिक सामाजिक स्थिति का आकलन करने के राम दयाल मुंडा जनजातिय शोघ संस्थान, रांची से चाईं समाज के अध्ययन सरकार करायेगी. रिपोर्ट आने के बाद सरकार आगे की कार्रवाई करेगी. वही दूसरी ओर विधानसभा में विधायक अनंत ओझा ने साहिबगंज जिले में हाथियों के उत्पात का भी मामला उठाया. श्री ओझा ने प्रभावित परिवार को राहत पहुंचाने व हाथी से होने वाले जान माल की रक्षा की मांग सरकार से की. विधायक अनंत ओझा ने शून्य काल के माध्यम से साहिबगंज में बने एएनएम प्रशिक्षण केंद्र को शीघ्र चालू करने की मांग की.