17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के बाद फूटा आक्रोश

रोष. छात्र के परिजनों व स्थानीय लोगों ने किया जाम असामाजिक तत्वों ने वज्रवाहन में आग लगा किया माहौल बिगाड़ने का प्रयास सीवान : नगर थाने के नया बाजार से बुधवार की शाम से अपहृत छठी कक्षा के छात्र सह कपड़ा व्यवसायी राजकुमार गुप्ता के पुत्र विष्णु उर्फ राहुल की हत्या की सूचना शुक्रवार की […]

रोष. छात्र के परिजनों व स्थानीय लोगों ने किया जाम

असामाजिक तत्वों ने वज्रवाहन में आग लगा किया माहौल बिगाड़ने का प्रयास
सीवान : नगर थाने के नया बाजार से बुधवार की शाम से अपहृत छठी कक्षा के छात्र सह कपड़ा व्यवसायी राजकुमार गुप्ता के पुत्र विष्णु उर्फ राहुल की हत्या की सूचना शुक्रवार की सुबह जैसे ही लोगों को मिली लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा. हत्यारोपितों की गिरफ्तारी को ले सड़क जाम कर रहे मां-पिता व स्थानीय लोगों का समर्थन किया. लोगों की एक मात्र मांग थी कि दोषी व्यक्ति को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये.
स्वत: स्फूर्त बंद रहीं शहर की दुकानें : छात्र राहुल की नृशंस हत्या की सूचना मिलते ही लोगों ने घटना की निंदा करते हुए अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा. मृत छात्र को देखने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पर शहर के लोग उमड़ गये. लाश को देखने के बाद सभी लोगों की जुबान पर बस एक ही बात थी कि अपराधियों को कम-से-कम मासूम छात्र की हत्या नहीं करनी चाहिए थी. वहीं, दूसरी परिजनों द्वारा छात्र के अपहरण की सूचना दिये जाने के बाद पुलिस की लापरवाही से बच्चे की जान जाने का लोगों द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा था. लोग बस यही कह रहे थे कि अब कार्रवाई से मृत राहुल तो वापस आ नहीं सकता.
नम आंखों से डॉन बाॅस्को स्कूल के छात्रों ने याद किया अपने साथी को : शुक्रवार को रोज की तरह डॉन बास्को हाइस्कूल के छात्र स्कूल आये, लेकिन जैसे ही उन्हें निदेशक डॉ केके वैद्यन ने एसेंबली में बच्चों को सूचना दी कि छठी कक्षा का छात्र विष्णु, जिसका अपहरण बुधवार की शाम में हुआ था. उसकी अपराधियों ने हत्या कर दी है. इसके बाद एसेंबली में खड़े सभी बच्चों की आंखें नम हो गयीं. सभी बच्चों ने दो मिनट का मौन रख कर अपने साथी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने अपने छात्र के सम्मान में विद्यालय को बंद कर दिया गया. इसके बाद निदेशक डॉ केके वैद्यन सदर अस्पताल पहुंचे तथा मृत छात्र के परिजनों का दुख की घड़ी में ढाढ़स बंधाया. उन्होंने बताया कि विष्णु बहुत ही आज्ञाकारी छात्र था. वह सभी बच्चों के साथ मिलकर रहता था. उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.
असामाजिक तत्वों ने वज्रवाहन में लगायी आग
राहुल के परिजन और मुहल्ले के लोग जब अस्पताल चौक को जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने अस्पताल के समीप खड़े वज्रवाहन में आग लगा कर स्थिति को और बिगाड़ने का प्रयास किया. लेकिन, स्थानीय लोगों ने काफी हद तक वज्रवाहन को जलने से बचा लिया. जब वज्र वाहन में असमाजिक तत्वों ने आग लगायी, तब पुलिस के जवान गाड़ी में अंदर बैठ कर आराम कर रहे थे. लोगों ने जब पुलिस कर्मियों को वाहन में आग लगने की बात बतायी, तब पुलिसकर्मियों ने वाहन से निकल कर अपनी जान बचायी तथा वाहन में लगी आग को बुझाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें