पानागढ़. वीरभूम िजले के इलम बाजार में एक गृहवधू की श्वास अवरोध कर नृशंस हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका का नाम श्यामली घोष बताया गया है. घटना के बाद से श्यामली का पति राजू पाल फरार बताया जा रहा है. मृतका के पिता ने इलम बाजार थाने में हत्या का मामला दायर किया है. उन्होंने बताया कि दहेज की लगातार मांग के कारण ही उनकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी गई.
पुलिस को उन्होंने बताया कि विवाह के समय दहेज की जो भी मांग थी वह समस्त खुशी-खुशी पुत्री के साथ दी गई थी. इसके बाद भी राजू का लालच बढ़ता रहा. उनकी पुत्री पर लगातार मानसिक तथा शारीरिक अत्याचार चलाया जाता था. दो दिन पूर्व ही श्यामली पर शारीरिक अत्याचार किया गया था. आज उसकी नृशंष हत्या कर दी गयी. घटना के बाद से राजू पाल तथा उसके घर के लोग फरार बताया जा रहे हैं. पुलिस ने मामले को लेकर तहकीकात शुरू कर दी है.