आइसा कार्यालय में हुआ कार्यक्रम
नवादा नगर : आइसा कार्यालय में ‘जहां सोच पर कोई पहरा न हो’ पुस्तक का विमोचन किया गया. जिला संयोजक दीपक कुमार राम ने कहा कि शिक्षा बचाओ-देश बचाओ आंदोलन को लेकर संस्था द्वारा यह किताब जारी की गयी है.
पुस्तक में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भाजपा व संघ के बढ़ते दखल को उजागर किया गया है. शिक्षा के मौलिक अधिकारों को छीन कर शिक्षा को कुछ लोगों के हाथों तक सीमित किया जा रहा है. देश में किसी विषय पर असहमति होने पर देशद्रोह और राजद्रोह के मुकदमे लादने के साथ ही लैंगिक हमले भी किये जा रहे हैं. कार्यक्रम में पंकज कुमार, शुचिता कुमारी, रवि कुमार, शना फातमा, ममतशा नाज, रिजवाना परवीन, रेशमा परवीन, साम्या परवीन आदि दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.