10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहस्यमय हाल में फुलवारी के दुकानदार की हुई हत्या

फुलवारीशरीफ : चुनौती कुआं ग्वाल टोली की गली में पेटी की दुकान में दुकानदार के बेटे सूरज कुमार (16 साल) की लाश देख परिजनों में चीत्कार मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक चुनौती कुआं निवासी मनोहर साव का बड़ा […]

फुलवारीशरीफ : चुनौती कुआं ग्वाल टोली की गली में पेटी की दुकान में दुकानदार के बेटे सूरज कुमार (16 साल) की लाश देख परिजनों में चीत्कार मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर की.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक चुनौती कुआं निवासी मनोहर साव का बड़ा बेटा सूरज कुमार था, जो दुकान में ही सोता था. मृतक के गरदन में जख्म के निशान थे और खून बह रहा था. मृतक का चेहरा काला पड़ चुका था. हत्या क्यों की गयी, इसका पता नहीं चल पाया है. मनोहर ने बताया कि उसका बड़ा बेटा सूरज कुमार ग्वाल टोली गली में रह कर दुकान संभालता था और वह इसापुर राय चौक पर स्थित दूसरी दुकान पर रहते हैं.
उन्होंने कहा कि यह दुकान बुधवार को बंद थी. दिन में दस बजे उसकी आखिरी बार बेटे सूरज से मुलाकात चुनौती कुआं के पास हुई थी. इसके बाद उसका संपर्क बेटे से नहीं हो पाया, जब जब उसने उसे कॉल किया उसका मोबाइल स्विच ऑफ था. दोपहर में उसकी मां खाना लेकर दुकान पर पहुंची, तो बंद देख लौट गयी.
फिर रात में सूरज का भाई और वे भी दो-दो बार दुकान गये, लेकिन ताला बंद देख लौट गये. गुरुवार की सुबह जब देर तक दुकान नहीं खुली तब दीवार फांद कर दुकान में दाखिल हुए, तो देखा कि सूरज की लाश फर्श परपड़ी हुई थी. उसके गरदन, नाक और मुंह से खून बह रहा था. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या कैसे हुई इसका खुलासा हो पायेगा. पुलिस मृतक के मोबाइल को जब्त कर उसका सीडीआर निकलने की कार्रवाई भी कर रही है.
बुढ़ापे का सहारा टूट गया : पिता मनोहर साव बार बार यही रट लगाये जा रहा था की अब बुढ़ापे का सहारा लाठी टूट गया. उधर, बेटे की लाश मिलने की खबर सुन कर मां कंचन देवी और घर की अन्य महिलाएं दौड़ी-दौड़ी दुकान पहुंची और चीत्कार करने लगीं.
हत्या के पीछे करीबी लोगों का हाथ : पुलिस
सूरज की हत्या के पीछे करीबी लोगों के हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. घटनास्थल को देखने से प्रतीत होता है कि दुकान का मेन दरवाजा ग्रिल का है और बाहर से ग्रिल के द्वारा वर्कशाप के अंदर झांकने पर जिस जगह लाश पड़ी थी वह करीब-करीब दिखाई देता है.
पुलिस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग व लेन-देन समेत तमाम पहलू पर तहकीकात कर रही है. देर शाम एएसपी राकेश कुमार दूबे ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. एएसपी ने कहा कि इस मामले में कई बाते संदेह के दायरे में है. पुलिस इस रहस्यमय मौत का जल्द खुलासा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें