सऊदी अरब में एक मशहूर गायक को एक कॉन्सर्ट में एक ख़ास डांस स्टेप की वजह से गिरफ़्तार कर लिया गया है.
इस डांस स्टेप को ‘डैबिंग’ कहते हैं जिसमें कोहनी मोड़कर उसकी ओर अपना सिर झुकाया जाता है.
टीवी होस्ट, अभिनेता और गायक अब्दल्लाह अल शाहानी तैफ़ शहर में एक म्यूज़िक फ़ेस्टिवल में परफॉर्म कर रहे थे.
सऊदी में बैन है डैबिंग
लेकिन सऊदी अरब में इस डांस स्टेप पर प्रतिबंध है, जहां प्रशासन इसे ड्रग्स लेने से जोड़कर देखता है.
अल शाहानी का डैबिंग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ासा शेयर किया गया और हज़ारों लोगों ने इस घटना पर ट्वीट किया है.
अल शाहानी ने इसे अनायास ही हो गया और अनजाने में किया गया काम बताया है. उन्होंने ट्विटर पर इसके लिए माफ़ी भी मांगी है.
गांजे के इस्तेमाल से संबंध?
माना जाता है कि अमरीका स्थित जॉर्जिया के अटलांटा से यह डांस स्टेप क़रीब दो साल पहले शुरू हुआ था. वहां से ये पूरी दुनिया में फैला और हिलेरी क्लिंटन और पॉल रेयान समेत कई हस्तियां यह मूव करती दिखीं.
सऊदी गृह मंत्रालय के ड्रग्स विरोधी राष्ट्रीय आयोग ने हाल ही में इस डांस मूव को बैन कर दिया था क्योंकि वे इसे गांजे के इस्तेमाल से जोड़कर देखते हैं.
मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एक पोस्टर छापकर लोगों को ‘नौजवानों और समाज पर इसके ख़तरे और इसकी नकल करने को लेकर’ चेतावनी भी दी गई थी.
सोशल मीडिया पर बंटी हुई राय
यह साफ़ नहीं है कि अल शाहानी ने पहले से सोचकर यह स्टेप किया या यह बस यूं ही हो गया.
इस मसले पर सोशल मीडिया में लोगों की राय बंटी हुई है.
वीडियो में सुनाई दे रही महिलाओं की आवाज़ों का ज़िक्र करते हुए पत्रकार अयद अल अयद ने ट्वीट किया, ‘नौजवान महिला, तुम्हारा चिल्लाना जारी है और मेरे लिए यह बहुत विचलित करने वाला है. जो भी कानून तोड़ेगा, गिरफ़्तार किया जाएगा. सुरक्षा बलों का शुक्रिया.’
वहीं @brakalhmede ने लिखा, ‘इस मूव का लोगों पर बुरा असर पड़ता है. उन्होंने चाहे जो सफाई दी हो, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.’
लेकिन कुछ लोगों ने गायक के पक्ष में भी लिखा है.
@Kemmooalharbi ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि ये एक हादसा था क्योंकि मैं इस आदमी और उसकी नैतिकताओं से परिचित हूं. उन्होंने माफ़ी मांग ली है और बताया है कि उन्हें इस डांस का मतलब नहीं पता था.’ ‘
@asdasd550909800 ने लिखा, ‘साफ है कि उन्हें नहीं पता था कि इस डांस का क्या मतलब है.’
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)