13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशबू अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लहरायेगी परचम

शेखपुरा : ताइक्वांडो प्रतिभा के धनी शेखपुरा के उषा पब्लिक स्कूल की खुशबू मिश्र में आयोजित होने वाली ने अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में परचम लहराएगी. मिस्र में आयोजित होने वाला यह मुकाबला 26 से 30 अगस्त तक चलेगा. नौवीं कक्षा की छात्रा खुशबू की इस सफलता को लेकर जहां शेखपुरा जिला गौरवान्वित है. वहीं उसके […]

शेखपुरा : ताइक्वांडो प्रतिभा के धनी शेखपुरा के उषा पब्लिक स्कूल की खुशबू मिश्र में आयोजित होने वाली ने अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में परचम लहराएगी. मिस्र में आयोजित होने वाला यह मुकाबला 26 से 30 अगस्त तक चलेगा. नौवीं कक्षा की छात्रा खुशबू की इस सफलता को लेकर जहां शेखपुरा जिला गौरवान्वित है.

वहीं उसके विद्यालय में के छात्र छात्राओं में भी उत्साह पूरे चरम पर है.

खुशबू की सफलता को लेकर विद्यालय के निदेशक राहुल कुमार एवं प्राचार्य अजया द्वारा खुशबू को सम्मानित किया गया. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वांडो में सफलता का परचम लहराने के लिए हौशला बढाया.इस मौके पर डायरेक्टर ने खा की शेखपुरा खेल प्रतिभा के क्षेत्र में खाश पहचान रखता है. जरूरत है शैक्षणिक संस्थानों के साथ साथ सामाजिक और पारिवारिक बढ़ावा देने की.उन्होंने कहा की होटल संचालक कालीचरण प्रसाद की पुत्री पूजा पढाई के साथ साथ खेल में भी अब्बल है.
इस लिए उसे विधालय प्रबंधन की और से निःशुल्क शिक्षा का सहयोग पूर्व से ही दिया जा रहा है. प्रशिक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि आगरा में आयोजित थर्ड क्रेडिट नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शेखपुरा की खुशबू ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. तथा उसके बेहतर प्रदर्शन से उसका चयन भारतीय टीम में किया गया. शेखपुरा की ख़ुशी के अलावे बेगूसराय की खिलाड़ी श्रेया भी भारतीय टीम में शामिल होने के पश्चात चैंपियनशिप में हिस्सा लेने विदेश जा रही हैं.इस प्रकार बिहार के महज दो खिलाड़ी इस अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप का हिस्सा बने हैं. तथा शेखपूरा की खुशबू को इस सफलता पर बधाई दिए जाने का सिलसिला जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें