कहलगांव : शहर के हाट रोड, जिसे वीआइपी रोड भी कहा जाता है, में आये दिन जाम लग रहा है. गुरुवार को सुबह ऐसा जाम लगा कि राहगीर और स्कूली बच्चे छटपटा उठे. जाम हटाने के लिए पुलिस को मिर्ची आड़त में मिर्ची व्यापारियों और सड़क पर लगे वाहन के चालकों को डंडा दिखाना पड़ा. मिर्ची व्यापारी, किसान और वाहन चालक पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे. आड़त में दुकानें बंद कर व्यापारी विरोध करने लगे. इधर जाम में फंसे राहगीर भी एकजुट होकर पुलिस के समर्थन में और जाम करने वालों के खिलाफ उतर आये. घंटों नोकझोंक के बाद मामला शांत हुआ.
Advertisement
वीआइपी रोड पर जाम हटाने गयी पुलिस से भिड़े व्यापारी, पुलिस के समर्थन में उतरे परेशान लोग
कहलगांव : शहर के हाट रोड, जिसे वीआइपी रोड भी कहा जाता है, में आये दिन जाम लग रहा है. गुरुवार को सुबह ऐसा जाम लगा कि राहगीर और स्कूली बच्चे छटपटा उठे. जाम हटाने के लिए पुलिस को मिर्ची आड़त में मिर्ची व्यापारियों और सड़क पर लगे वाहन के चालकों को डंडा दिखाना पड़ा. […]
कहलगांव विधिज्ञ संघ दायर करेगा जनहित याचिका : घंटों जाम में फंसे एसएसवी कॉलेज के शिक्षक प्रो डॉ पवन कुमार सिंह व कहलगांव विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह ने कहा कि बड़े भूखंड में हाट होने के बावजूद मिर्ची व्यापारी सड़क पर किसानों से सौदा करते हैं, जो जाम का कारण बनता है. प्रशासन यदि जाम का निदान नहीं निकालता है, तो विधिज्ञ संघ उच्च न्यायालय,पटना में जनहित याचिका दायर करेगा.
यह सड़क कहलाती है वीआइपी : इस सड़क को वीआइपी सड़क के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इसी सड़क से अनुमंडल कार्यालय,अनुमंडल अस्पताल, अनुमंडल पुलिस कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, प्रखंड व अंचल कार्यालय, एनटीपीसी के स्कूल में पढ़ने वाले शहर के बच्चे, आधा दर्जन से भी अधिक गांव के लोग गुजरते हैं. सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को हाट लगती है. इन दो दिनों में तो जाम की स्थिति और भी भयावह हो उठती है. आम व मिर्ची के सीजन में हर रोज जाम लगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement