10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मऊभंडार प्लांट पर पड़ेगा असर

मुसाबनी : एचसीएल इस क्षेत्र के खनन परियोजनाओं पर 12 सौ करोड़ निवेश कर वर्त्तमान में उत्पादन क्षमता को बढ़ाना चाहती है. खनन परियोजना के क्रियान्वयन कर सिंहभूम ताम्र पट्टी के खदानों से प्रति वर्ष तीस हजार टन एमआइसी उत्पादन करने की योजना है. इससे मऊभंडार कारखाने को चलाया जायेगा. जानकारी के अनुसार मलांजखंड का […]

मुसाबनी : एचसीएल इस क्षेत्र के खनन परियोजनाओं पर 12 सौ करोड़ निवेश कर वर्त्तमान में उत्पादन क्षमता को बढ़ाना चाहती है. खनन परियोजना के क्रियान्वयन कर सिंहभूम ताम्र पट्टी के खदानों से प्रति वर्ष तीस हजार टन एमआइसी उत्पादन करने की योजना है. इससे मऊभंडार कारखाने को चलाया जायेगा.

जानकारी के अनुसार मलांजखंड का एमआइसी अगले 3-4 वर्ष बाद मऊभंडार कारखाना नहीं आयेगा. छतीसगढ़ सरकार ने एचसीएल को राजनंद गांव के जिला में नया स्मेलटर प्लांट लागने के लिए भूमि समेत सभी आधारभूत सुविधा मुहैया करा रही है. एमसीसी के एमआइसी से नया प्लांट संचालित होगा. ऐसे में यदि राखा, केंदाडीह खदान नहीं खुलता है तो तथा सुरदा खदान की उत्पादन क्षमता विस्तार की योजना धरातल में नहीं उतरता है तो आइसीसी के मऊभंडार कारखाने का भविष्य भी प्रभावित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें