मुजफ्फरपुर : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से विद्या बिहार स्कूल में गुरुवार को प्रमंडलीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें माध्यमिक स्तर पर सुप्रिया व मध्य स्तर पर सत्याश्री अव्वल रहीं. संगोष्ठी का विषय था ‘स्वच्छ भारत : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका, संभावनाएं व चुनौतियां’. संगोष्ठी में तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के प्रथम विजेताओं ने अपने विचार वैज्ञानिक ढंग से रखे.
Advertisement
प्रमंडलीय विज्ञान संगोष्ठी में सुप्रिया,सत्याश्री अव्वल
मुजफ्फरपुर : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से विद्या बिहार स्कूल में गुरुवार को प्रमंडलीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें माध्यमिक स्तर पर सुप्रिया व मध्य स्तर पर सत्याश्री अव्वल रहीं. संगोष्ठी का विषय था ‘स्वच्छ भारत : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका, संभावनाएं व चुनौतियां’. संगोष्ठी में तिरहुत प्रमंडल […]
निर्णायक मंडल ने माध्यमिक स्तर पर प्रभात तारा बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा सुप्रिया कुमारी को प्रथम, प्रभावती गुप्ता प्लस टू बालिका विद्यालय मोतिहारी की प्रकृति कुमारी को द्वितीय व उमावि अंबाकला शिवहर की रितुराज सोनी को तृतीय स्थान दिया. वहीं मध्य स्तर पर प्रभात तारा बाउवि की सत्याश्री को प्रथम स्थान घोषित किया.
दोनों प्रथम विजेता पांच सितंबर को श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लेंगी. निर्णायक मंडल में डॉ एनपी राय, डॉ तारण राय, डॉ सुशील कुमार पूर्वे व कुमार कुंजेश थे.
स्वच्छ भारत : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका, संभावनाएं व चुनौतियां विषय पर विजेताओं ने रखे विचार
भविष्य आपका, आप
ही खोजें समाधान
विज्ञान संगोष्ठी के दूसरे चरण में पुरस्कार वितरण किया गया. मुख्य अतिथि आरडीडीइ ब्रजेश कुमार ओझा ने कहा कि छात्रों को स्वच्छता पर भाषण में दिये गये सुझावों को अपने जीवन में उतारना चाहिए. भविष्य आपका है और समाधान भी आपको ही खोजना होगा. इससे पहले विषय प्रवेश कराते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ फूलगेन पूर्वे ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सिलेबस की पढ़ाई से इतर समाज की गंभीर समस्या पर ध्यान देना और उसके समाधान के लिए जागरूकता सहित अन्य प्रयास करना है. संगोष्ठी को डॉ तारण राय, डॉ एनपी राय, डॉ सुशील पूर्वे व कुमार कुंजेश ने भी संबोधित किया. प्रधानाचार्य रमेश प्रसाद सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement