11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्मी को जेल भेजने से सदमे में हैं परिजन

दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वाटरवेज कॉलोनी निवासी अजय कुमार सिन्हा की पुत्री व बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी के आत्महत्या मामले में गिरफ्तार बड़ी बहन रिम्मी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं सिम्मी की मौत मामले में बड़ी बहन को जेल भेजे जाने से परिजनों को दोहरा झटका लगने […]

दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वाटरवेज कॉलोनी निवासी अजय कुमार सिन्हा की पुत्री व बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी के आत्महत्या मामले में गिरफ्तार बड़ी बहन रिम्मी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं सिम्मी की मौत मामले में बड़ी बहन को जेल भेजे जाने से परिजनों को दोहरा झटका लगने पूरा परिवार सदमे में है. पूछने पर परिजनों ने बताया कि उनलोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है. बताया कि एक तो होनहार बेटी की मौत हो गई.

वहीं बड़ी बेटी को पुलिस सिम्मी को आत्महत्या के लिये प्रेरित करने में दोषी पाते हुये जेल भेज दिया गया. परिजनों ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वे लोग पुलिस की जांच व अनुसंधान पर कोई सवाल नहीं उठा रहे हैं. उन्हें पुलिस पर भरोसा भी है लेकिन, बड़ी बेटी को जेल भेजे जाने से वे लोग हतप्रभ हैं. आगे परिजनों ने कुछ भी बताने से परहेज किया. बता दें कि घर में टीवी देखने के कारण 21 जुलाई को रिम्मी और सिम्मी के बीच झगड़ा व मारपीट हो गई.

अगले ही दिन 22 जुलाई की सुबह पानी टंकी परिसर में उसका लाश पाया गया था. इस संबंध में मृतका के भाई के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अनुसंधान आगे बढ़ने पर पूरा मामला टर्न ले लिया और अंतत: मामला हत्या का नहीं आत्महत्या पर पहुंच गया. गहन छानबीन के बाद पुलिस निष्कर्ष पर पहुंची और 18 दिन बाद सिम्मी मौत मामले पर से परदा उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें