15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर ”प्रतिभा सम्मान समारोह” में सम्मानित हुए जिले के टॉपर, दिये गये प्रमाणपत्र और मेडल

पटना : श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में गुरुवार को आयोजित प्रभात खबर का ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में दर्जनों स्कूलों के करीब ढाई हजार से ज्यादा छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ की गयी. इस समारोह में पटना जिले के सीबीएसइ, आइसीएसइ और बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं […]

पटना : श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में गुरुवार को आयोजित प्रभात खबर का ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में दर्जनों स्कूलों के करीब ढाई हजार से ज्यादा छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ की गयी. इस समारोह में पटना जिले के सीबीएसइ, आइसीएसइ और बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में सफलता हासिल करनेवाले मेधावी छात्र-छात्रा सम्मानित किये गये. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा भी मौजूद थे. ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में सीबीएसइ की 10वीं में 10 सीजीपीए प्राप्त करनेवाले छात्र, 12वीं के हर संकाय के टॉप-थ्री, आइसीएसइ बोर्ड और बिहार बोर्ड के 10वीं के टॉप-थ्री और 12वीं के हर संकाय के टॉप-थ्री स्टूडेंट्स सम्मानित किये गये.

कार्यक्रम का लाइव और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

आज के बच्चे हर क्षेत्र में मेधावी, सीखने की रखें ललक : सुशील मोदी

समारोह में पटना जिले के विभिन्न स्कूलों के आये मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आज के बच्चे ज्यादा मेधावी हैं, मेहनती हैं, तकनीक के जानकार हैं. उन्होंने छात्रों से कहा कि यह एक शुरुआत है, अंत नहीं. अभी आपको लंबी दूरी तय करनी है. सीखने की इच्छा प्रबल रखें. जिस दिन सीखने की ललक खत्म हो गयी, आपका विकास अवरुद्ध हो जायेगा.

शिक्षा मंत्री ने सूबे की शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए मांगा टॉपरों से सुझाव

बिहार के नये शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि ‘वर्तमान शिक्षा प्रणाली से मुझे संतुष्टि नहीं मिलती. इसमें व्यापक सुधार की जरूरत है. बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए मैं आपलोगों से अपील करता हूं कि मेरे कार्यालय या घर पर संपर्क कर सुझाव दें.’ शिक्षा मंत्री ने ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ के आयोजन के लिए प्रभात खबर की सराहना की.

प्रभात खबर का एप्प डाउनलोड करने के लिए करें क्लिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें