नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को आज राज्यसभा से विदाई दी गयी. इसी दिन सीपीआई (एम) के नेता सीताराम येचुरी को भी विदाई दी गयी. दोनों की विदाई से राज्यसभा का माहौल भारी हो गया था. लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव और टीमएसी सांसद डेरेक ओब्रायन भावुक हो गये.
रामगोपाल येचुरी की विदाई से इतने व्यथित हुए कि उन्होंने पार्टी संविधान को बदलने तक की मांग कर डाली. येचुरी की विदाई के वक्त भावुक रामगोपाल ने कहा मैं और सीताराम येचुरी एक साथ बैठते हैं, लेकिन अब उनकी सीट खाली रहेगी. रामगोपाल ने येचुरी से कहा, आपको पार्टी के संविधान में बदलाव करना चाहिए और दोबारा सदन में वापसी करना चाहिए.
हामिद अंसारी को वेंकैया नायडू का जवाब : हमारा देश सेकुलरिज्म का सबसे शानदार मॉडल
रामगोपाल के साथ-साथ टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन ने भी येचुरी के साथ सदन में बिताये पुरानी यादों को ताजा किया. ओब्रायन ने बताया कि मेरी बेटी मुझसे कहती है कि मैं अब येचुरी की तरह लगने लगा हूं, क्योंकि मैं अपने बाल कलर नहीं करता हूं.