22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त क्रांति दिवस पर नागरिक मंच ने निकाली रैली

झरिया. अगस्त क्रांति दिवस पर बुधवार को कोयलांचल नागरिक मंच की ओर से रैली निकाली गयी. रैली की शुरुआत फुलारीबाग स्थित नेताजी सुभाष चौक पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गयी. इसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी बैनर व स्लोगन लेेकर शामिल हुए. रैली मेन रोड, बाटा मोड़, लक्ष्मीनिया मोड़,लाल बाजार होते हुए […]

झरिया. अगस्त क्रांति दिवस पर बुधवार को कोयलांचल नागरिक मंच की ओर से रैली निकाली गयी. रैली की शुरुआत फुलारीबाग स्थित नेताजी सुभाष चौक पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गयी. इसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी बैनर व स्लोगन लेेकर शामिल हुए. रैली मेन रोड, बाटा मोड़, लक्ष्मीनिया मोड़,लाल बाजार होते हुए चिल्ड्रेन पार्क पहुंची. जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सभी ने आरएसपी कॉलेज, माडा जलमीनार बचाने व झरिया के विकास का संकल्प लिया.

मौके पर राजकुमार अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, हरीश जोशी, महेश त्यागी, सत्यनारायम भोजगढ़िया, भगत सिंह, अनूप साव, केपी तिवारी, डॉ मनोज सिंह, गणेश गुप्ता, शिवचरण शर्मा, राजेंद्र प्र. अग्रवाल, अरूण साव, मणीशंर केसरी, विनोद गुप्ता, अवधेश साव, सचिन बालन, मो कादिर अंसारी, मो कासीम , मो फरीद, योगेंद्र गुप्ता, मुनीलाल गोस्वामी, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, अशोक दत्ता, मो अनवर ,अरिंदम बनर्जी, शिवजन्म कुशवाहा, रामाशंकर सिंह, मोहन प्रसाद, गोपाल अग्रवाल, अनिता सिंह, कृष्णा अग्रवाल, पवन खरकिया, अशोक केसरी, सीमा अग्रवाल, हराधन दास,शैलेश सिंह , धर्मेंद्र रविदास, शंकर अग्रवाल, कल्लू गुप्ता, नीतीन गुप्ता आदि थे. रैली में मारवाड़ी विद्यालय, यशोमति श्री विद्या निकेतन, किड्स गार्डेन, आइएसएल, बालिका विद्या मंदिर, सरस्वती लक्ष्मी देवी स्कूल, मिल्लत एकेडेमी स्कूल, लाइफ अकादमी स्कूल, गोदावरी विद्या निकेतन, मार्क्स गेन स्कूल, संत जोंस ऐकेडेमी, आनंद भवन आदि स्कूल शामिल थे.

ये संगठन भी थे शामिल: महाराणा प्रताप दल, चॉकलेट एवं पान मशाला संघ, नथमल अग्रवाल समाज, सत्यनारायण मंदिर संस्थान आदि थे.

डीवाइएफआइ ने मनाया अगस्त क्रांति दिवस: अगस्त क्रांति दिवस पर लोदना यमुना सहाय स्मृति भवन से डीवाइएफआइ की ओर से जुलूस निकाला गया. नगर भ्रमण करते हुए कार्यकर्ता लोदना बाबा भीम राव आंबेडकर चौक पहुंचे. यहां सभा की गयी. वक्ताओं में संतोष चौधरी, नौशाद अंसारी, प्रजा पासवान, भोला पाली, पप्पू पासवान, मनोज पासवान, रवि ठाकुर, महेंद्र महतो, विनोद पासवान आदि थे.

नया भारत बनाने का लिया संकल्प: सिंदरी. बीआइटी सिंदरी के प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरा होने पर नया भारत बनाने का संकल्प लिया. संस्थान के निदेशक डॉ डीके सिंह ने संकल्प पत्र सह शपथ पत्र पढ़ा, मौके पर डॉ जी कुमार, डॉ डीके तांती, डॉ जेएन महतो, डॉ बीएन राय, प्रो एआर अंसारी, प्रो राकेश, प्रो प्रकाश, डॉ आइ अहमद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें