22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोरिया के असर से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स 139 अंकों की गिरावट के साथ खुला

मुंबर्इः उत्तर कोरिया की वजह से दुनिया भर में उपजे तनाव का असर शेयर बाजारों पर भी साफ-साफ पड़ना शुरू हो गया है. इस तनाव के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी है. गुरुवार को वैश्विक बाजारों में गिरावट की वजह से घरेलू शेयर बाजारों ने कमजोरी के साथ अपने कारोबार की […]

मुंबर्इः उत्तर कोरिया की वजह से दुनिया भर में उपजे तनाव का असर शेयर बाजारों पर भी साफ-साफ पड़ना शुरू हो गया है. इस तनाव के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी है. गुरुवार को वैश्विक बाजारों में गिरावट की वजह से घरेलू शेयर बाजारों ने कमजोरी के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के साथ ही, बीएसर्इ का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 31,654 आैर 37 अंकों की कमजोरी के साथ नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 9,871 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. नेशनल सटॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.69 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.75 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बीच तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्केई 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 19736 के स्तर पर, चीन का शंघाई 1.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 3240 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.68 फीसदी की कमजोरी के साथ 27290 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 2342 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बुधवार के सत्र में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच चल रहे भूराजनैतिक तनाव से बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए है. प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 22048 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 2474 के स्तर पर और नैस्डैक 0.28 फीसद की कमजोरी के साथ 6352 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है.

सेक्टोरियल सूचकांक की बात करें, तो आईटी और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा बिकवाली ऑटो सेक्टर में देखने को मिल रही है. बैंक (0.32 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.25 फीसदी), एफएमसीजी (0.32 फीसदी), मेटल (0.58 फीसदी) और रियल्टी (0.11 फीसदी) की कमजोरी देखने को मिल रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें