11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी को बदनाम करने के लिए साजिश रच रहे लालू : वशिष्ठ

राजद सुप्रीमो के बयान पर जदयू का वार पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जदयू सांसद शरद यादव पर पार्टी द्वारा हमला करने की भविष्यवाणी पर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद पार्टी को बदनाम करने के लिए ऐसा बयान दे […]

राजद सुप्रीमो के बयान पर जदयू का वार
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जदयू सांसद शरद यादव पर पार्टी द्वारा हमला करने की भविष्यवाणी पर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद पार्टी को बदनाम करने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं. पार्टी में सभी को बोलने का हक है.
शरद यादव पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं अौर वर्तमान में सांसद भी हैं. पार्टी में सभी को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है. वे 19 अगस्त को पटना में हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपनी बात रखेंगे.
लालू नहीं करें शरद यादव की चिंता : जदयू प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने कहा कि लालू की उटपटांग बातों से न तो शरद यादव अग्नि बनेंगे और न ही जदयू राजद बन जायेगा. सच तो यह है कि लालू प्रसाद जीवन भर लहर की राजनीति करते रहे हैं. ल से लमपटायी, ह से हुरदंगइ, र से रंगदारी. इसी सिद्धांत को उनकी पार्टी भी मानती रही है. उन्होंने नसीहत दी कि शरद यादव के बारे में लालू प्रसाद अधिक चिंता नहीं करें, उन्हें अपने मुकदमें की फिक्र करनी चाहिए.
राजद का कुसंस्कार उजागर :
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का राजनीतिक कुसंस्कार एक बार फिर उजागर हुआ है.
सांसद शरद यादव का निजी कार्यक्रम है और इससे पार्टी का कोई सरोकार नहीं है. ऐसे में हमारी पार्टी को लेकर लालू प्रसाद का दिया गया बयान उनके राजनीतिक कुसंस्कार को दर्शाता है. परिवार पर हुुए कानूनी वज्रपात के बाद लालू प्रसाद हताशा की स्थिति में हैं और यही वजह है कि हमारी पार्टी को बदनाम करने के लिए तरह तरह की साजिशें रच रहे हैं.
राजद बना रहा प्लान : संजय
जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जदयू के कार्यकर्ता धीर, वीर व गंभीर होते हैं. वो कभी शरद यादव पर हमला नहीं कर सकते हैं. लालू प्रसाद इसलिए ये बोल रहे हैं कि उनके कार्यकर्ताओं ने ये प्लान बनाया है.
राजद के कार्यकर्ता ही इस तरह की घिनौनी हरकत कर सकते हैं. उन्होंने राजद सुप्रीमो को ‘घोटाला राम’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि जब से लालू ने अपना राजनीतिक करियर शुरू किया है, तब से वो घोटाला करते रहे हैं. यहां तक कि लालू प्रसाद खुद घोटाला तो किये ही उन घोटालों में अपने बच्चों को भी समेट लिया और अब सपरिवार घोटाला में लिप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें