9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प

पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने किया पौधारोपण जहानाबाद नगर : पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया. स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार द्वारा पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर बच्चों को वृक्षों की देखभाल का संकल्प दिलाते हुए उन्हें […]

पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने किया पौधारोपण

जहानाबाद नगर : पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया. स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार द्वारा पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर बच्चों को वृक्षों की देखभाल का संकल्प दिलाते हुए उन्हें बताया गया कि पर्यावरण के संतुलन के लिए वृक्ष लगाना आवश्यक है. वहीं पीपीएम स्कूल में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए छात्र-छात्राओं को वृक्षों की महत्ता की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश नेत्री इंदु कश्यप ने मनुष्य व प्रकृति के अन्योनाश्रय संबंध का स्मरण कराते हुए कहा कि दोनों एक-दूसरे के पूरक रहे हैं. प्रकृति प्रारंभ से ही हमें अपने बच्चों की तरह पालन-पोषण किया है. हमें भी इसका ध्यान रखना चाहिए.
आज अमानवीय क्रियाकलापों से पर्यावरण दूषित हो रहा है, पेड़ काटे जा रहे हैं, जल का दुरुपयोग हो रहा है. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के बिना प्रकृति संतुलन संभव नहीं है. वहीं शांतिकुंज पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण किया गया. विद्यालय के संरक्षक मोसाबेह शर्मा द्वारा पौधारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया. विद्यालय परिसर में अनेकों छायादार व फलदार वृक्ष लगाये गये. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पौधों से हमें फल-फूल, दुर्लभ जड़ी बूटी एवं प्राण वायु प्राप्त होती है.
इस अवसर पर बच्चों को शपथ दिलायी गयी कि सभी बच्चे हर वर्ष एक वृक्ष अवश्य लगायेंगे. वहीं स्वयंसेवी संस्था अभियान द्वारा लटनपट्टी, रतनबिगहा, तिताई बिगहा, गोलकपुर, भदसरा आदि गांवों में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर चंद्रभूषण ने कहा कि पृथ्वी हमारा भविष्य है. आज पर्यावरण प्रदूषण से जीवन पर खतरा उत्पन्न हो गया है जिसे वृक्ष लगाकर ही दूर कर सकते हैं. इस अवसर पर बच्चों ने शौचालय का उपयोग करने, पानी का सही उपयोग करने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, अपने घर एवं स्कूल को स्वच्छ, कूड़ा-करकट निर्धारित स्थान पर फेंकने तथा विद्यालय को हरा भरा बनाये रखने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें