20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या

शिक्षा की बदहाली व बेरोजगारी के खिलाफ जताया रोष प्रधानमंत्री का रोजगार देने का वादा छलावा सीवान : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बुधवार को जिला सचिव तारकेश्वर यादव की अध्यक्षता में क्रांति दिवस के अवसर पर शिक्षा की बदहाली एवं बेरोजगारी के खिलाफ में समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गया. इसको लेकर नगर के गांधी मैदान […]

शिक्षा की बदहाली व बेरोजगारी के खिलाफ जताया रोष

प्रधानमंत्री का रोजगार देने का वादा छलावा
सीवान : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बुधवार को जिला सचिव तारकेश्वर यादव की अध्यक्षता में क्रांति दिवस के अवसर पर शिक्षा की बदहाली एवं बेरोजगारी के खिलाफ में समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गया. इसको लेकर नगर के गांधी मैदान से जुलूस निकाला गया. यह जुलूस कचहरी, जेपी चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचा. प्रदर्शन के बाद भाकपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को 11 सूत्री मांगपत्र सौंप शीघ्र पूरा करने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान जिला सचिव तारकेश्वर यादव ने कहा कि आज बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है. नवउदारवादी आर्थिक नीतियों के कारण रोजगार के अवसर लगातार घटते जा रहे हैं और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री का रोजगार देने का वादा छलावा साबित हुआ है
. फांसीवादी के रास्ते सरकार आगे बढ़ रही है. समान शिक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को नजरअंदाज कर छात्रों को कर्मकांडी बनाने का प्रयास जारी है. बेराेजगारों को रोजगार देना होगा, नहीं तो सरकार उन्हें 10 हजार रुपये मासिक भत्ता दे. साथ ही समान शिक्षा प्रणाली लागू करे और शिक्षा के निजीकरण पर रोक लगाये. मौके पर राजेंद्र सिंह, परशुराम प्रसाद, राजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र तिवारी, बागेश्वर प्रसाद, अदालत अंसारी, संदीप शर्मा, बदरे आलम, अमरेश राय, सत्यनारायण महाराज, प्रभुनाथ सिंह, कमलेश प्रसाद, उपेंद्र ठाकुर, इंद्रदेव राम उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें