दुखद. जिले में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा
Advertisement
मौत के बाद आक्रोशित लोगों का फूटा गुस्सा, रोड जाम
दुखद. जिले में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा दरियापुर : परसा-शीतलपुर सड़क मार्ग के सुंदरपुर गांव के लाइन होटल के समीप पिकअप के धक्के से बाइक चालक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सुंदरपुर गांव निवासी स्व. रघुबीर राय का 31 वर्षीय पुत्र प्रमोद […]
दरियापुर : परसा-शीतलपुर सड़क मार्ग के सुंदरपुर गांव के लाइन होटल के समीप पिकअप के धक्के से बाइक चालक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सुंदरपुर गांव निवासी स्व. रघुबीर राय का 31 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार राय अपनी बाइक पर आठ वर्षीय भतीजा संतु तथा भतीजी मुस्कान को परसा स्कूल पहुंचाने जा रहा था. इसी क्रम में सुंदरपुर लाइन होटल के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठे प्रमोद सहित बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गये.
स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी घायलों को गाड़ी से हाजीपुर लेकर चल दिये, लेकिन प्रमोद की मौत रास्ते में हो गयी. वही जख्मी बच्चे को पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. आक्रोशित लोगों ने थाना परिसर में शव को रखकर हंगामा किया. थानाध्यक्ष श्रीचरण राम, डेरनी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह तथा बीडीओ रमेश कुमार सिंह ने परिजनों को समझा-बुझाकर तत्काल 20 हजार रुपया दिया, तब स्थानीय पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने परसा-शीतलपुर सड़क मार्ग को घंटों जाम रखा. लेकिन बीडीओ द्वारा मुआवजे की राशि मिल जाने की बात सुन बाद में जाम हटा दिया. स्थानीय पुलिस ने पिकअप सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement