20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाइयों को राखी बांधकर लौट रही अमृता व बच्चे को टैंकर ने रौंदा

छपरा(सारण) : अमृता को क्या पता था कि भाइयों को राखी बांधने का यह अंतिम वर्ष होगा. रक्षाबंधन के मौके पर मीनापुर गांव के चंदन राम की पत्नी अमृता देवी अपने मायके दाउदपुर थाना क्षेत्र के सबदरा गांव गयी थी. वह काफी दिनों बाद मायके गयी थी इसलिए भाइयों तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने […]

छपरा(सारण) : अमृता को क्या पता था कि भाइयों को राखी बांधने का यह अंतिम वर्ष होगा. रक्षाबंधन के मौके पर मीनापुर गांव के चंदन राम की पत्नी अमृता देवी अपने मायके दाउदपुर थाना क्षेत्र के सबदरा गांव गयी थी. वह काफी दिनों बाद मायके गयी थी इसलिए भाइयों तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने रोक लिया. बुधवार को उसका देवर शैलेंद्र राम उसे लाने पहुंच गया. अमृता के मायके के लोग आज उसे जाने से रोक रहे थे और काफी मना भी किया.

अमृता के मायके के लोगों ने बुधवार को जाने के लिए शुभ दिन नहीं मानते हैं, जिस वजह से उसे जाने से रोक रहे थे लेकिन अमृता के देवर की जिद्द के आगे मायकेवालों ने अमृता को विदा कर दिया गया. वह अपने दोनों पुत्रों को लेकर देवर के साथ बाइक से चल दी. इसी दौरान अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवारों को रौंद डाला. इस घटना में बाइक चला रहे शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान अमृता देवी तथा उसके चार वर्षीय पुत्र रितेश कुमार की मौत हो गयी.

इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. अमृता के मायके सबदरा तथा ससुराल मीनापुर गांव के लोगों की भीड़ सदर अस्पताल में जुट गयी. अमृता के मायके सबदरा तथा ससुराल मीनापुर गांव के लोगों में मातम छा गया है और परिजनों का हाल बेहाल है. परिवार की महिलाएं रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी. हालत यह थी कि कोई पुलिस को बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं था, जिसके कारण अमृता के मौसेरे भाई अजय राम ने प्राथमिकी दर्ज करायी.

जाको राखे सांइया मार सके ना कोय : अनियंत्रित टैंकर ने तीन लोगों की जान ले ली, परंतु उसी बाइक पर अपनी मां की गोद में बैठे अमृता के दो वर्ष के बच्चे का बाल भी बांका नहीं हुआ. दो वर्ष के अबोध बच्चे की सकुशल बच जाने की घटना ने जाको राखे सांइया मार सके ना कोय वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया है. लोग इस घटना से काफी मर्माहत हैं और दो वर्ष के बच्चे के सकुशल बच जाने की बात सुनकर आश्चर्य में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें