17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम प्रधानों को किया गया सम्मानित आदिवासी दिवस

मुखिया समन्वय समिति ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस ग्राम प्रधानों को सम्मानित करना ऐतिहासिक कदम: सीओ घाटशिला : विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बुधवार को मऊभंडार के कॉपर क्लब में मुखिया समन्वय समिति के तत्वावधान में समारोह आयोजित हुआ. समिति के अध्यक्ष कन्हाई मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि […]

मुखिया समन्वय समिति ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

ग्राम प्रधानों को सम्मानित करना ऐतिहासिक कदम: सीओ
घाटशिला : विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बुधवार को मऊभंडार के कॉपर क्लब में मुखिया समन्वय समिति के तत्वावधान में समारोह आयोजित हुआ. समिति के अध्यक्ष कन्हाई मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि मुखिया और ग्राम प्रधान आपस में समन्वय स्थापित कर विकास को नया आयाम दे रहे हैं. यह क्षेत्र के लिए अच्छा संकेत है.
उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर इस क्षेत्र के मुखिया और ग्राम प्रधानों को समिति ने सम्मानित किया है, यह ऐतिहासिक कदम है. मुखिया ठाकुर प्रसाद मार्डी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आये दिन कहती हैं कि पंचायत को अधिकार देंगे, लेकिन धरातल पर देखा जाय तो सरकार ने मुखियों के हाथ बांध रखे हैं.
पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों को भी मिले मानदेय
उन्होंने सरकार से पश्चिमी सिंहभूम की तरह पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों को भी मानदेय दिये जाने की मांग की. समिति के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की निधि, सांसद, राज्य सभा सांसद निधि और विधायक निधि से होने वाले कार्यों में भी ग्राम सभा करने की जरूरत है. जिला परिषद सदस्यों के कार्यों के लिए ग्राम सभा करने की जरूरत है, तब जाकर ही विकास धरातल पर दिखाई पड़ेगा. इस मौके पर ग्राम प्रधान बसंती प्रसाद सिंह, रतन मुर्मू, वकील हेंब्रम, एम आलम, प्रसाद हांसदा आदि ने भी पश्चिमी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों को मानदेय दिये जाने की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों को मानदेय नहीं मिलता. समारोह में ग्राम प्रधानों को धोती और गमछा देकर सम्मानित किया गया. संचालन कमल दास और मोसो सोरेन ने किया. इस मौके पर पोल्टू सरदार, किरिटी सिंह, सुकुमार सिंह, सुभाष सिंह, हुड़िंग सोरेन, सिदो हांसदा, मंगल सिंह, सुभाष सिंह, सोमवारी सोरेन, माही हांसदा, महारानी मुर्मू,. दुर्गा मानकी, राधिका सिंह सरदार, छीता मुनी हांसदा, सुमित्रा हांसदा, सोनामनी सोरेन, मानोक मुर्मू समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें