मोतिहारी : त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन भत्ता भुगतान के लिए सरकार ने दो अरब 28 करोड़ 91 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. इसमें पूर्वी चंपारण को करीब साढ़े ग्यारह करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. पंचायती राज विभाग के अपर सचिव सुरेश प्रसाद साह ने डीडीसी, पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिख आवश्यक निर्देश दिया है. पूर्वी चंपारण में 405 पंचायत है. इसमें 57 जिला परिषद सदस्य है,उसके अलावा करीब 12 हजार वार्ड पंसस, पंच आदि सदस्य हैं.
जिन्हें नियमानुसार आवंटित राशि से मासिक मानदेय व भत्ता राशि का भुगतान किया जायेगा. जो महीनों से लंबित था. इस आशय से संबंधित विभाग से नौ अगस्त को जारी पत्र में जिला परिषद सदस्यों के लिए वेतन व भत्ता मद में 19 लाख 14 हजार, पंसस, प्रमुख व उप प्रमुख आदि के लिए एक करोड़ पांच लाख 36 हजार रुपये, मुखिया व उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के लिए चार करोड़ 93 लाख 68 हजार रुपये, सरपंच, उप सरपंच एवं पंच सदस्यों के लिए चार करोड़ 93 लाख 68 हजार रुपये आवंटित किय गये हैं.
कोषागार से राशि निकासी के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है. इस राशि का उपयोग वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए तथा विगत वर्ष के बकाया भुगतान के लिए पूर्व निर्धारित दर से किया जायेगा. मानदेय एवं भत्ता की राशि जन-प्रतिनिधियों को आरटीजीएस के माध्यम से बैंक खाता में हस्तांतरित किया जायेगा. इधर इसको लेकर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से जन-प्रतिनिधियों की बैंक खाता से संबंधित डिटेल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया हैं.