अपराध. बहन के घर अपने साथी के साथ गया था युवक
Advertisement
मोती गिरोह ने किया अपहरण
अपराध. बहन के घर अपने साथी के साथ गया था युवक नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ चापर से गोपालपुर के डीमाहा निवासी जगरन्नाथ यादव के पुत्र किशन यादव (19) काे कुख्यात अपराधी मोती यादव के गिरोह ने अगवा कर लिया है. परिजनों ने युवक की हत्या कर दिये जाने की आशंका जतायी है. […]
नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ चापर से गोपालपुर के डीमाहा निवासी जगरन्नाथ यादव के पुत्र किशन यादव (19) काे कुख्यात अपराधी मोती यादव के गिरोह ने अगवा कर लिया है. परिजनों ने युवक की हत्या कर दिये जाने की आशंका जतायी है.
जानकारी के अनुसार किशन यादव पंजाब में मजदूरी करता था. वह माह भर पहले अपने घर डीमाहा आया था. मंगलवार को वह अपने गांव के ही एक साथी अमित मंडल के साथ रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ स्थित अपनी बहन के घर गया था. बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे दोनों युवक चापर स्थित पुराना रेलवे बांध पर शौच के लिए गये थे. वहां हथियार से लैस मोती यादव गिरोह के कुछ सदस्य चहलकदमी कर रहे थे. उन्होंने दोनों युवकों को पास बुलाकर उनसे नाम-पता पूछा. दोनों ने अपना नाम-पता बताया.
घर का पता गोपालपुर थाना क्षेत्र के डीमाहा बताने पर अपराधियों ने मोती यादव को सूचना दी. कुछ देर बाद मोती यादव मोटरसाइकिल से अपने आठ-दस साथियों के साथ बांध पर पहुंचे. सभी हथियार से लैस थे. वे लोग दोनों युवकों से मारपीट करने लगे. इसके बाद दोनों को पास ही कोसी नदी की ओर ले जाने लगे. इसी दौरान अमित मंडल अपराधियों के चंगुल से किसी तरह निकल कर भागने लगा. अपराधियों ने उसपर कई चक्र गोलियां भी चलायीं, लेकिन वह जान बचाने में कामयाब रहा.
नहीं चल पाया था. किशन के परिजनों को आशंका है कि अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी है. सधुआ चापर के भी कुछ लोगों ने मोती यादव गिरोह के अपराधियों द्वारा किशन को कोसी नदी किनारे ले जाने की बात कही है.
रंगरा के सधुआ चापर से हुआ अपहरण
गोपालपुर के डीमाहा का है अपहृत किशन यादव
चापर स्थित पुराना रेलवे बांध पर शौच के लिए गये थे दोनों
दोनों को अपराधियों ने पकड़ा, की मारपीट
किशन का साथी अमित मंडल अपराधियों के चंगुल से भागने में रहा सफल
एसपी ने संभाली कमान, ताबड़तोड़ छापेमारी
नवगछिया के एसपी पंकज कुमार सिन्हा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. एसपी के नेतृत्व में अपह्रत युवक की बारामदगी के लिए कोसी नदी किनारे और दियारा क्षेत्र के कई गांवों में पुलिस छापेमारी कर रही है. दूसरी ओर मुख्यालय डीएसपी पीके झा के नेतृत्व में कुख्यात मोती यादव और उसके गुर्गों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने मोती यादव को पकड़ने के लिए उसके घर पर भी कई बार दबिश दी.
पुलिस टीम में नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, गोपालपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, रंगरा थानाध्यक्ष एके आजाद के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी और चार थाने की पुलिस शामिल है. रंगरा थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement