11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 करोड़ 44 लाख की लागत से बनेगा आइटीआइ भवन

श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दी राशि की स्वीकृति सलौनाचक के पास बनेगा आइटीआइ भवन प्यार व स्नेह ने हमें इस पद तक पहुंचाया है: मंत्री लखीसराय : सूबे के श्रम संसाधन सह कौशल विकास मंत्री विजय कुमार सिन्हा का बुधवार को टाउन हॉल में नागरिक अभिनंदन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सह संचालन भाजपा […]

श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दी राशि की स्वीकृति

सलौनाचक के पास बनेगा आइटीआइ भवन
प्यार व स्नेह ने हमें इस पद तक पहुंचाया है: मंत्री
लखीसराय : सूबे के श्रम संसाधन सह कौशल विकास मंत्री विजय कुमार सिन्हा का बुधवार को टाउन हॉल में नागरिक अभिनंदन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सह संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहू ने किया. एनडीए कार्यकर्ताओं ने फूल माला, अंगवस्त्र, मानपत्र देकर भव्य स्वागत किया. मंत्री श्री सिन्हा ने अपना संबोधन भारत माता की जय से प्रारंभ किया. उन्होंने कहा कि आपके प्यार और स्नेह ने उन्हें इस पद पर पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि तीस वर्ष के बाद बिना आंदोलन,
संघर्ष, चुनाव के बिहार और केंद्र में एक समान गठबंधन की सरकार बनी है? पूर्व के गठबंधन बेमेल था. उन्होंने बिना नाम लिये तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने यूपीए गठबंधन को जनता की सेवा के लिये चुना था , ना कि परिवार के सेवा और मेवा के लिये. जिसके कारण गठबंधन टूटा. अब जनादेश के लिये निकले हैं. श्री सिन्हा ने कहा कि जब वे मंत्रालय का प्रभार लिया, वैसे ही 14 करोड़ 44 लाख का सलौनाचक के पास आइटीआइ कॉलेज के भवन निर्माण के लिये स्वीकृत किया. जिसका शिलान्यास गुरुवार को किया जायेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि श्रम मंत्रालय जो कागज पर चल रहा था, वह अब धरातल पर चलेगा. इस मौके पर शोभाकांत साह, शशिबाला भदानी, मुकुल कुशवाहा, छेदी प्रसाद गुप्ता, मनोज मेहता, पूर्व लोजपा अध्यक्ष धुरी पासवान, रवि कुमार, सुनील कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया. वहीं भाजपा ,रालोसपा ,जदयू ,हम पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
श्रम मंत्री आज करेंगे आइटीआइ के भवन निर्माण का शिलान्यास: लखीसराय. सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा गुरुवार को विद्यापीठ मौजा के सलौनाचक में औद्योगिक प्रशिक्षक केंद्र(आइटीआइ) के भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे. उक्त आशय की जानकारी आईटीआई संस्थान लखीसराय के प्रभारी प्राचार्य ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें