रीगा : थाना क्षेत्र के सभी चौक- चौराहों पर नेपाली सौंफी शराब की बिक्री धीरे-धीरे और अधिक तेज होने लगी है. वैसे सप्ताह में एक- दो जगहों पर पुलिस छापेमारी कर औपचारिकता पूरी कर नये उत्पाद कानून की याद लोगों को दिलायी जाती है, पर धीरे-धीरे पीने वाले व बेचने वाले अब निडर होने लगे हैं. लिहाजा चौक- चौराहों पर लोग नाटक करना शुरू कर दिये है.
सोमवार की शाम मिल चौक पर सैकड़ों लोगों के सामने ऐसा हुआ. पड़ोसी देश नेपाल से प्रतिदिन शराब की खेप गाड़ियां बदल कर मिल चौक पर लायी जाती है. निर्धारित स्थान से उसे गांव के रास्ते यहां तक पहुंचा दिया जाता है. ग्रामीण हॉकरों से ऊंची दाम पर बेचते हैं. नया उत्पाद अधिनियम पूर्व में कठोरतापूर्वक लागू हुआ था, पर अब धीरे- धीरे कमजोर होता नजर आ रहा है. वजह चाहे जो हो, पर स्थानीय लोगों के अनुसार, थाना पुलिस के इशारे पर ऐसा हो रहा है, जिससे इनकार नहीं किया जा सकता है.