14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मनायी

शिवहर : भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर पर भाजपा जिला इकाई द्वारा शहीद स्थल किशोरी आश्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस दौरान गरीबी भारत छोड़ो, आतंकवाद भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, गंदगी भारत छोड़ो का आवाज बुलंद किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं […]

शिवहर : भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर पर भाजपा जिला इकाई द्वारा शहीद स्थल किशोरी आश्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

इस दौरान गरीबी भारत छोड़ो, आतंकवाद भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, गंदगी भारत छोड़ो का आवाज बुलंद किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नबाव उच्च विद्यालय परिसर में महान स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर नबाव सिंह के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. मौके पर रामकृपाल शर्मा, अनिल कुमार सिंह, शिवशंकर गुप्ता, मीडिया प्रभारी विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह राजू, विभाष चंद्र झा, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार सोनू,
अशोक चंद्रवंशी, समेत कई मौजूद थे. इधर पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय गांधी नगर भवन में स्थापित गांधी जी के प्रतिमा पर समाजसेवी व प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर मुकुंद प्रकाश मिश्र, आर्यन चौहान, स्वदेश कुमार समेत कई मौजूद थे.
उधर अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी मंच के द्वारा शहीदों के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी ऋषभदेव सिंह ने की. जिसमें 1932 में शिवहर थाना पर झंडा फहराने के दौरान शहीद स्वतंत्रता सेनानियों व 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया. व श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
मौके पर सुधीर रंजन मिश्र, जगदीश राय, अवधेश उपाध्याय, विश्वनाथ प्रसाद, सीताराम सिंह, बालदेव प्रसाद, मिथलेश सिंह, लक्ष्मण राम समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें