मुंबई : हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता दिलीप कुमार के फैंस के लिए अच्छी खबर है. बीते दिनों डिहाइड्रेशन और मूत्र संबंधी संक्रमण के कारण उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से आज वे स्वास्थ्य लाभ के बाद आज अपने घर चले गये. आज दिन में ही अस्पताल ने बयान जारी कर बताया था कि उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. वहीं दिलीप कुमार के ट्विटर अकांउट पर भी इस बात की जानकारी दी गयी. उनकी पत्नी सायरा बानो ने भी बयान जारी कर कहा था है कि दिलीप कुमार बिल्कुल ठीक हैं और बेसब्री से उनके घर आने का इंतजार कर रही हैं. बाद में उन्होंने दिलीप कुमार को अस्पताल से डिस्चार्ज किये जाने पर प्रसन्नता जतायी.
It seemed like a nightmare. I can't tell you how grateful I am to God. This has been a miracle. : Saira Banu #DilipKumar pic.twitter.com/pvvXrQzXHT
— ANI (@ANI) August 9, 2017
Veteran actor Dilip Kumar likely to be discharged today: Lilavati hospital, Mumbai
— ANI (@ANI) August 9, 2017
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/895206079021187072
Dilip ji is totally fine and I am waiting for doctor to discharge him today: Saira Banu, #DilipKumar wife pic.twitter.com/DwwKXufhIM
— ANI (@ANI) August 9, 2017
दिलीप कुमार को पहले जनरल वार्ड में भर्ती कराया गया था. उस समय उन्हें डिहाइड्रेशन व किडनी से जुड़ी समस्याएं बतायी गयी थी. शुक्रवार को उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया है, ताकि नसों के माध्यम से उनका मेडिकेशन किया जा सके. पीटीआइ ने अस्पताल सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि उनकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है. हॉस्पिटल के सीइओ डॉ रविशंकर ने कहा था कि वे दिल्ली से भी डॉक्टरों व मेडिकल सुपरीटेंडेंट के माध्यम से दिलीप कुमार के स्वास्थ्य पर पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा है कि उनके शरीर का डिहाइड्रेशन ही परेशानी का एकमात्र बड़ा कारण है.
उन्हें भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा दिलीप कुमार को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज़ से भी सम्मानित किया गया है. दिलीप कुमार का असली नाम मुहम्मद युसुफ़ खान है. उनका जन्म पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था. विभाजन के वक्त उनके पिता मुंबई आ बसे थे और यहीं से उन्होंने हिंदी फिल्मों मे काम करना शुरू किया. उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में ‘अंदाज ‘, ‘आन ‘, ‘मधुमति ‘, ‘देवदास ‘, ‘मुगल-ए-आजम ‘, ‘गंगा जमुना ‘, ‘क्रांति ‘ और ‘कर्मा’ आदि हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘किला’ साल 1998 में रिलीज हुई थी.
दिलीप कुमार को 1994 में भारतीय सिनेमा के सबसे बडे सम्मान दादा साहब फाल्के अवार्ड और 2015 में दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. पद्म विभूषण देने के लिए खुद गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुंबई उनके घर गये थे. दिलीप कुमार ने मशहूर अदाकारा सायरा बानो से साल 1966 मे शादी की थी. शादी के समय दिलीप कुमार 44 वर्ष और सायरा बानो की 22 वर्ष की थीं. दोनों हर मोड़ पर एकदूसरे के साथ रहे हैं. उनकी अपनी कोई संतान नहीं है.