मिदनापुर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भाजपा पर यह आरोप लगाया कि उसने देश में लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है. उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर पूरे देश में ‘बीजेपी भारत छोड़ो’ अभियान चलायेगी.
‘बीजेपी भारत छोड़ो’ का आंदोलन देते वक्त ममता ने केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया कि उसने देश में नागरिकों के अधिकार छीन लिये हैं. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि देश में धर्मनिरपेक्षता खतरे में है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार देश को बांटने में लगी है. लेकिन हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे.
जघन्य: गैर पुरुष से संबंध होने के आरोप में दबंगों ने ढाया कहर, आदिवासी महिला का सिर मुड़ा
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में हमारा नारा होगा ‘बीजेपी भारत छोड़ो’. हम विपक्ष के अन्य दलों के साथ काम करेंगे और बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे. हम घृणा की राजनीति क अंत चाहते हैं. उन्होंने यह बात आज अभियान की शुरुआत करते हुए कही.
उन्होंने आज ‘बीजेपी भारत छोड़ो’ आंदोलन की शुरुआत तब की जब देश ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 75वीं सालगिरह मना रहा है. उन्होंने कहा कि हम तबतक संघर्ष करेंगे जब तक भाजपा को सत्ता से बाहर ना कर दें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ईडी, इन्कम टैक्स और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है और लोगों को डराने की कोशिश कर रही है.
ममता बनर्जी ने कहा कि वह इस महीने पटना में आयोजित राजद सुप्रीमो लालू यादव की रैली में शामिल होंगी. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दलितों और पिछड़ों की हितैषी होने का दिखाना करती है और घड़ियाली आंसू बहाती है, जबकि वास्तविकता यह है कि वह इनका दमन करती है.