इसके पश्चात प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया़ इस अवसर पर बोलते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर यह हमला कराया गया है़ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अब हिंसक रुख अपनाने लगे है़ं.
उन्होंने कहा कि पहले देश व समाज को धर्म व जाति के नाम पर बांटने की राजनीति करनेवाली यह पार्टी अब अलोकतांत्रिक ढंग से पत्थर फेंक कर मारने पर उतारू हो गयी है़ उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इसका जवाब देने भी जानते है़ं वे सभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हैं और किसी भी कीमत पर भाजपा को उनके नापाक मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया जायेगा़ इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो आशिक अंसारी, महासचिव ओबैदुल्लाहक अंसारी, गढ़वा विधानसभा अध्यक्ष अजहर इकबाल, विश्रामपुर विस अध्यक्ष सद्दाम इकबाल, इम्तेयाज अंसारी, फिरोज अहमद, रामकृपाल ठाकुर, केशव कुमार, धीरज दुबे आदि उपस्थित थे़