सोनू सांग इतना पापूलर हुआ कि सब उसके विडियो थीम पर अपना सांग गाकर पोस्ट करने लगे. इसी तरह का एक विडियो नेताओं पर तंज कसता हुआ यू-ट्यूब में वायरल हो रहा है.
फिल्मानिया इंटरटेंमेंट ने इस विडियो को पोस्ट किया है. गाना है ‘किस्सा कुर्सी का’ है. देश में ऐसे भी स्वतंत्रता दिवस का माहौल है तो ऐसे में देश के कुर्सी भक्त नेताओं पर बना ये गाना लोगों को पसंद आना लाजमि है