विद्यार्थियों को परेशानी. पांच माह में पूरा करना होगा छह माह का सिलेबस
Advertisement
सिलेबस तैयार नहीं, कॉलेजों में यूजी और पीजी नये सत्र की कक्षाएं आज से
विद्यार्थियों को परेशानी. पांच माह में पूरा करना होगा छह माह का सिलेबस जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) नये सत्र की कक्षाएं बुधवार (नौ अगस्त) से आरंभ हो रही हैं. लेकिन अभी तक सीबीसीएस के तहरत नया सिलेबस तैयार नहीं हो सका है. पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर मंगलवार […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) नये सत्र की कक्षाएं बुधवार (नौ अगस्त) से आरंभ हो रही हैं. लेकिन अभी तक सीबीसीएस के तहरत नया सिलेबस तैयार नहीं हो सका है.
पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर मंगलवार (आठ अगस्त) को एडमिशन समाप्त हो गया. इसके बाद कक्षाएं आरंभ होने को है. सीबीसीएस सेमेस्टर सिस्टम के तहत विद्यार्थियों को छह माह में एक एक सेमेस्टर की परीक्षा देनी होगी.
जबकि सत्र विलंब से शुरू होने के कारण विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करने के लिए पांच माह ही मिलेंगे. ऐसे में सिलेबस भी तैयार नहीं है. सिलेबस तैयार होने में विलंब के कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो सकती है. सीबीसीएस पाठ्यक्रम के आरंभ में ही विद्यार्थियों को चार-पांच माह में ही पहले सेमेस्टर की परीक्षा देनी होगी.
सिलेबस पर सिंडिकेट की मुहर बाकी : कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर का सिलेबस तैयार हो चुका है. लेकिन उसे अभी तक सिंडिकेट की स्वीकृति नहीं मिली है. इस कारण उसे अंतिम रूप से तैयार नहीं माना जा रहा है. अभी तक सिंडिकेट की बैठक नहीं हुई है. हालांकि 10 अगस्त को सिलेबस पर सिंडिकेट की मुहर लगनी थी, लेकिन सिंडिकेट मीटिंग की तिथि टलने के कारण अब यह प्रक्रिया 18 अगस्त को पूरी होने की संभावना है.
कॉलेजों को कक्षाएं आरंभ करने का निर्देश
ऑनलाइन व ऑफलाइन एडमिशन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों को बुधावार (नौ अगस्त) से कक्षाएं आरंभ करने का निर्देश दिया है. विश्वविद्यालय ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी की है. साथ ही कॉलेजों द्वारा नवनामांकित विद्यार्थियों को कक्षा में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.
कोल्हान विश्वविद्यालय की सिंडिकेट मीटिंग अब 18 को
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय में प्रस्तावित सिंडिकेट मीटिंग की तिथि में परिवर्तन किया गया है. अब यह मीटिंग 10 के बजाय संभवत: 18 आगस्त को होगी. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि विधानसभा सत्र को ध्यान में रखते हुए मीटिंग की तिथि में परिवर्तन किया गया है. चूंकि कोल्हान के विभिन्न विस क्षेत्र के विधायक सिंडिकेट के सदस्य हैं. इसलिए विस सत्र को ध्यान में रखते हुए तिथि परिवर्तन का निर्णय लिया गया है.
बीएड शिक्षकों का अनुबंध समाप्त
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत बीएड कॉलेजों में शिक्षकों का अनुबंध समाप्त हो चुका है. अनुबंध पिछले 31 जुलाई को समाप्त हुआ. उसके बाद से कॉलेजों में कक्षाएं कमोबेश प्रभावित हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. साथ ही शिक्षकों का अनुबंध नवीकरण की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. नवीकरण के लिए बुधवार को शिक्षकों को विश्वविद्यालय बुलाया गया है. शिक्षकों ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों की अपेक्षा इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन का रुख काफी सकारात्मक रहा है. इस बार सभी अंगीभूत बीएड कॉलेजों के शिक्षकों को एक साथ अनुबंध नवीकरण के लिए बुलाया गया है.
एरियर के लिए कुलपति से मिलेगा बीएड शिक्षक संघ
बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय बीएड शिक्षक संघ कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती से भी मिलेगा. संघ के डॉ राजू ओझा ने बताया कि इस दौरान संगठन की ओर से कुलपति को ज्ञापन सौंपा जायेगा. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष तत्कालीन कुलपति डॉ आरपीपी सिंह के कार्यकाल में करीब पांच महीना विलंब से उन्हें बीएड में पुन: योगदान करने का निर्देश दिया गया था. इस तरह पांच महीने तक उन्हें वेतन नहीं मिला. लेकिन विश्वविद्यालय ने सत्र 2016-18 में नामांकन के समय विद्यार्थियों से पूरी फीस ली. वहीं शिक्षकों को भी एक वर्ष (12 महीना) का कोर्स सात महीने में ही पूरा करना पड़ा. लेकिन इसका पारिश्रमिक उन्हें नहीं मिला. अत: संघ कुलपति डॉ मोहंती से मिल कर पांच महीने का एरियर भुगतान पर विचार करने की मांग करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement