13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्या हो, तो तुरंत डायल करें 182

आरपीएफ ने रेलयात्रियों को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक दरभंगा : रेल संपत्ति की सुरक्षा तथा यात्रियों की सुविधा को लेकर तत्पर आरपीएफ ने मंगलवार को जंकशन पर जागरूकता अभियान चलाया. कमांडेंट बीपी पंडित के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर बीके विश्वकर्मा के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान के दौरान यात्रियों को उनकी सुरक्षा के प्रति […]

आरपीएफ ने रेलयात्रियों को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

दरभंगा : रेल संपत्ति की सुरक्षा तथा यात्रियों की सुविधा को लेकर तत्पर आरपीएफ ने मंगलवार को जंकशन पर जागरूकता अभियान चलाया. कमांडेंट बीपी पंडित के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर बीके विश्वकर्मा के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान के दौरान यात्रियों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ ही समस्या होने पर आरपीएफ की ओर से जारी टॉल फ्री नंबर 182 पर तुरंत डायल करने का सुझाव भी दिया गया. श्री विश्वकर्मा ने सफर के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी अपरिचित के साथ खाने-पीने का सामान साझा नहीं करने का सुझाव देते हुए रेलवे के द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने को भी कहा.
उन्होंने कहा कि जितने भी कानून बनाये गये हैं, वे सभी रेल यात्रियों के हित तथा उनकी सुविधा-सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही बनाये गये हैं. अपनी सुविधा व सुरक्षा के साथ ही दूसरे यात्रियों के सुविधा का भी ख्याल रखें. रेलवे को अपनी संपत्ति समझकर इसकी संरक्षा करते रहें. सफर के दौरान या फिर रेलवे स्टेशन पर किसी भी तरह की समस्या हो और मदद की जरूरत पड़े तो बेधड़क 182 नंबर डायल करें. तत्क्षण आरपीएफ सहयोग के लिए प्रस्तुत हो जायेगा.
इस कड़ी में जंकशन परिसर के प्लेटफार्म, बाहरी परिसर के साथ ही ट्रेनों में भी यह अभियान चलाया गया. इंस्पेक्टर ने स्वतंत्रता सेनानी सहित विशेषकर लंबी दूरी की गाड़ियों में यात्रियों को जागरूक किया. पम्पलेट भी बांटे. इस दौरान आरपीएफ की पूरी टीम जुटी थी.
ठोकर मारने पर ऑटोचालक की पिटाई : दरभंगा. अललपट्टी में वीआइपी रोड पर दोपहर करीब 12 बजे एक ऑटो ने बाइक को धक्का मार दिया. इससे गुस्साये बाइक सवार ने ऑटो चालक की धुनाई कर दी. इसे लेकर कुछ देर के लिए मुख्य सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला को शांत कराया. इस बीच सड़क पर दोनों तरफ सैंकड़ों गाड़ियां फंसी रही.
नशेड़ियों ने की चौकीदार की पिटाई : बहादुरपुर.चट्टी चौक पर सोमवार की रात करीब 11 बजे नशेड़ियों ने चौकीदार गरीब पासवान की जमकर धुनाई कर दी. बताया जाता है कि रात में कुछ नशेरी चट्टी चौक पर खुलेआम नशापान के बाद हंगामा कर रहा था. चौकीदार ने नशेड़ियों को हंगामा करने से मना किया. इतनी सी बात पर नशेड़ियों ने चौकीदार की जमकर धुनाई कर दी. इस संबंध में चौकीदार ने बहादुरपुर थाना में आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें