मेहसी (पूचं) : थाना क्षेत्र के भीमलपुर पंचायत के ताजपुर बारा व कोठिया हरिराम पंचायत अमवा गांव मे सोमवार की रात्रि दो महिलाओं की चोटी काटने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं मंगलवार की सुबह पुरानी मेहसी के किरण कुमारी की चोटी कट गयी. पहली घटना ताजपुर गांव के लालबाबू राय उर्फ खेलारी राय की 17 वर्षीय पुत्री सोमवार की रात्रि दरवाजे पर स्थित चापाकल पर पानी लेने गयी. उसके कंधे पर बिल्ली चढ़ने का आभास हुआ. चिल्ला कर बेहोश हो गयी. परिजनों ने देखा, तो उसकी चोटी कटी हुई थी. पानी का छिंटा देकर होश मे लाया गया. दूसरी घटना कोठिया हरिराम पंचायत के अमवा गांव की है,
जहां सोहन सहनी की 30 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी की घर मे सोये अवस्था मे चोटी कट गयी. सोमवार की रात्रि 11 बजे नींद टूटने पर आभास हुआ. मुखिया मदन साह व पूर्व जिला पार्षद पति जय प्रकाश यादव ने बताया की इसकी सूचना स्थानीय थाना को दे दी गयी है. लोगों में डर का माहौल है. उधर, चकिया के पलटूबेलवा गांव में मंगलवार को चोटी कटने का मामला प्रकाश में आया है. पलटूबेलवा निवासी जयकिशोर महतो की पत्नी निशा देवी रात को अपने कमरे में सो गयी और सुबह जगी तो उसका बाल कटा हुआ था, जिससे वह बेहोश हो गयी. परिजनों ने उक्त महिला का इलाज मेहसी में किसी डॉक्टर के पास कराया गया है. घटना से लोग दहशत में आ गये है. मामले की पुष्टि पंचायत के पूर्व मुखिया गुड्डू सिंह ने की है.