सीतामढ़ी : नगर थाने की टाइगर मोबाइल की टीम ने शहर के वार्ड 11 में छापेमारी कर जहां चोरी गयी बाइक बरामद किया है, वहीं बाइक चोर नगर थाना के रंजीतपुर पश्चिमी निवासी मौजे महतो के पुत्र अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की बाबत वार्ड 11 निवासी मनोज कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
बताया गया है कि चोरों ने मनोज के दरवाजे से अविनाश कुमार के नाम से निबंधित हीरो स्पेलेंडर बाइक नंबर बीआर 32 बी- 3267 व एक हीरो साइकिल गायब कर दी थी. चोरों की करतूत पास के रामजी शर्मा के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. वाहन मालिक समेत आसपास के लोगों ने चोर की शिनाख्त कर ली थी. इसी क्रम में मंगलवार को उक्त चोर एक बार फिर उसी स्थान पर पहुंचा था. जहां स्थानीय लोगों ने दबोच कर उसकी पिटाई कर दी. वहीं नगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद नगर थाने से टाइगर मोबाइल के कुश कुमार व अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंच कर उक्त चोर को दबोच लिया.